जोधपुर

Jodhpur News: बेटे का इलाज कराने एम्स आए थे पिता, ऑटो में भूले 1 लाख, कैमरों से महिला सिपाही ने खोजे

चार घंटे की तलाश के बाद कांस्टेबल माया ने लीलाराम को दस्तावेज व एक लाख रुपए के साथ सही सलामत बैग सुपुर्द किया।

जोधपुरNov 30, 2024 / 09:48 am

Rakesh Mishra

Jodhpur AIIMS: पुत्र का इलाज कराने एम्स आए एक पिता इलाज के दस्तावेज और एक लाख रुपए से भरा बैग ऑटो में ही भूल गए। महिला कांस्टेबल ने तत्परता दिखाते हुए ऑटो चालक का पता लगाया और बैग पीड़ित को लौटाया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (सिकाऊ) सुनील पंवार के अनुसार जालोर जिले के मुडतरा गांव निवासी लीलाराम चौधरी अपने पुत्र का इलाज करवाने के लिए ऑटो से एम्स पहुंचे।
गेट-3 पर उतरने के बाद पता लगा कि बैग ऑटो में ही रह गया। गेट पर तैनात कांस्टेबल माया को अवगत कराया। कांस्टेबल ने ऑटो की तलाश शुरू की, लेकिन वो नहीं मिला। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी चैक किए, लेकिन ऑटो के नम्बर स्पष्ट नहीं मिले। आस-पास के ऑटो चालकों की मदद ली गई और हुलिए व फुटेज दिखाए। कुछ देर बाद ऑटो चालक से सम्पर्क हुआ। उसे एम्स बुलाया गया, जहां उसने ऑटो में बैग मिलना स्वीकार किया। चार घंटे की तलाश के बाद कांस्टेबल माया ने लीलाराम को दस्तावेज व एक लाख रुपए के साथ सही सलामत बैग सुपुर्द किया।
वहीं दूसरी तरफ पॉश कॉलोनी शास्त्रीनगर सेक्टर जी में मकान के बाहर खड़ी युवती से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने लेपटॉप व बैग लूट लिया। बैग में दो लेपटॉप व डायरी थी। शास्त्रीनगर थाना पुलिस के अनुसार सेक्टर जी निवासी गंगा पुत्री प्रेमसिंह परिहार गत 26 नवम्बर की अपराह्न 3.15 बजे ऑफिस से घर लौटी थी। वह मकान के बाहर पहुंची ही थी कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक वहां आए और युवती के हाथ से बैग लूट लिया और मौके से भाग निकले। बैग बाइक चालक ने लूटा था और एक अन्य युवक पीछे बैठा था। गंगा परिहार की रिपोर्ट पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है। फिलहाल लुटेरों का पता नहीं लग पाया है।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में 250 पुलिसकर्मियों ने 214 जगह छापे मारे, 7 एफआइआर दर्ज, 91 गिरफ्तार

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / Jodhpur News: बेटे का इलाज कराने एम्स आए थे पिता, ऑटो में भूले 1 लाख, कैमरों से महिला सिपाही ने खोजे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.