bell-icon-header
जोधपुर

निर्माणाधीन स्कूल में निर्माण सामग्री चढ़ाते क्रेन पलटी, एक श्रमिक की मौत

– दो अन्य श्रमिक घायल, एक भर्ती, हाइड्रा क्रेन को छोड़ चालक फरार

जोधपुरFeb 04, 2024 / 11:50 pm

Vikas Choudhary

निर्माणाधीन स्कूल में निर्माण सामग्री चढ़ाते क्रेन पलटी, एक श्रमिक की मौत,निर्माणाधीन स्कूल में निर्माण सामग्री चढ़ाते क्रेन पलटी, एक श्रमिक की मौत

जोधपुर।
करवड़ थानान्तर्गत जुड गांव में निर्माणाधीन निजी स्कूल की पहली मंजिल पर निर्माण सामग्री चढ़ाने के दौरान हाइड्रा क्रेन अनियंत्रित होकर पलट गई और एक श्रमिक की मौत व दो अन्य घायल हो गए। चालक क्रेन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार जुड गांव में निजी स्कूल का निमार्ण कार्य चल रहा है, जहां हाइड्रा क्रेन की मदद से प्रथम मंजिल पर पत्थर व अन्य निर्माण सामग्री चढ़ाने का कार्य चल रहा है। क्रेन चालक तीन श्रमिकों की मदद से निर्माण सामग्री चढ़ा रहा था। इस दौरान अचानक क्रेन अनियंत्रित हो गई और मौके पर ही पलट गई। क्रेन वहां कार्य कर रहे श्रमिकों पर पलट गई। जिसमें तीन श्रमिक दब गए। वहां कार्य कर रहे लोगों ने तीनों को बाहर निकाला और मथानिया के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मूलत: भरतपुर में डग थानान्तर्गत चौकड़ी खुर्द हाल तिंवरी निवासी राधेश्याम 25 पुत्र धन्नाराम मेघवाल को मृत घोषित कर दिया।उसी के गांव में रहने वाले गोपाललाल पुत्र कालूराम मेघवाल को उपचार के बाद छुट्टी दे गई। मध्यप्रदेश में मंदसौर निवासी रमेश पुत्र नंदा बागरी को उपचार के बाद मथुरादास माथुर अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया।

Hindi News / Jodhpur / निर्माणाधीन स्कूल में निर्माण सामग्री चढ़ाते क्रेन पलटी, एक श्रमिक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.