scriptइलाज करवाने आए वृद्ध को नकली सोना बेचकर चार लाख रुपए ठगे | Cheated 4 lakh Rs by selling fake gold to man who came for treatment | Patrika News
जोधपुर

इलाज करवाने आए वृद्ध को नकली सोना बेचकर चार लाख रुपए ठगे

– नींव की खुदाई में एक किलो सोने का हार निकलने का झांसा- दो मोती सोने के निकले तो झांसा में आए ग्रामीण ने रिश्तेदारों से उधार लेकर ठगों को दिए चार लाख रुपए

जोधपुरOct 09, 2023 / 01:20 am

Vikas Choudhary

इलाज करवाने आए वृद्ध को नकली सोना बेचकर चार लाख रुपए ठगे

इलाज करवाने आए वृद्ध को नकली सोना बेचकर चार लाख रुपए ठगे

जोधपुर।
उदयमंदिर थानान्तर्गत रेलवे स्टेशन के पास एक ठग ने साथियों के साथ मिलकर एक वृद्ध को नकली सोने का हार थमाकर चार लाख रुपए ऐंठ लिए। एक माह बाद हार की जांच कराने पर नकली होने का पता लगा तो वृद्ध के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पुलिस के अनुसार बाड़मेर जिले में चौहटन थानान्तर्गत मते का तला निवासी फूलसिंह पुत्र चंदनसिंह सात सितम्बर को हार्ट व गैस की बीमारी के चलते जांच करवाने मथुरादास माथुर अस्पताल आए थे। जांच करवाने के बाद वो अस्पताल के बाहर बैठे थे। तभी भीमा बागरी व एक महिला पास आए और बातें करने लगे। इस दौरान भीमा ने उससे कहा कि उसके पास सोने का हार व चांदी के सिक्के हैं। जो पुराने मकान की नींव की खुदाई में उसे मिले थे। रुपए न होने पर सोने का हार बेचने की जानकारी दी। उसने एक किलो हार की कीमत तीस लाख रुपए बताई। इसमें से दो मोती तोड़कर उसने वृद्ध को दिए और गर्भवती पुत्रवधू के लिए गांव से देसी घी लाने का आग्रह किया। ठग व महिला ने उसे मोबाइल नम्बर भी दिए।
वृद्ध गांव गया और सुनार से मोतियों की जांच कराई। जिसमें वो सोने के निकले। वृद्ध ने अपने दोनों फौजी पुत्रों को यह बात बताई। रिश्तेदारों से चार लाख रुपए उधार लिए और 13 सितम्बर को जोधपुर आए। पुत्र व एक अन्य युवक साथ थे। ठग को कॉल करने पर रेलवे स्टेशन के बाहर बुलाया, जहां पहुंचे तो भीमा बागरी व कुछ अन्य लोग खड़े मिले। उसने हार के बदले सात लाख रुपए अग्रिम व शेष बाद में देने की बात कही। वृद्ध ने चार लाख रुपए व पांच किलो घी दे दिया। ठग ने उन्हें काली थैली में हार दे दिया। जिसे लेकर वो गांव लौट आए।
चोरी का होने के अंदेशा में छुपाया, फिर जांच कराई
वृद्ध ने हार के चोरी का होने का अंदेशा होने पर पुलिस के डर से गांव में संदूक में छुपा दिया। गत 3 अक्टूबर को वो बालोतरा गए, जहां एक सुनार से सोने के हार की जांच करवाई। जिसमें हार के सोने का न होने की पुष्टि हुई।

Hindi News / Jodhpur / इलाज करवाने आए वृद्ध को नकली सोना बेचकर चार लाख रुपए ठगे

ट्रेंडिंग वीडियो