जोधपुर

Burning Trailor : कोयले से भरे चलते ट्रेलर में आग, केबिन खाक

– ट्रेलर रोककर चालक ने कूदकर जान बचाई

जोधपुरOct 09, 2024 / 12:20 am

Vikas Choudhary

कोयले से भरे ट्रेलर में लगी आग पर काबू पाने का प्रयास करते दमकलकर्मी।

जोधपुर.
नागौर रोड एनएच-62 पर नेतड़ा के पास मंगलवार शाम कोयले से भरे चलते ट्रेलर के केबिन में आग लग गई। चालक ने ट्रेलर रोककर आग पर काबू पाने की कोशिश की। एक दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक केबिन जलकर खाक हो गया।
मण्डोर अग्निशमन केन्द्र के प्रभारी अजय गहलोत ने बताया कि कोयले से भरा एक ट्रेलर नागौर की तरफ जा रहा था। नेतड़ा के पास पहुंचने पर अचानक केबिन में आग लग गई। संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लपटें निकलने लगी। चालक ने डिवाइडर के पास ट्रेलर रोका और जान बचाने के लिए नीचे कूद गया। उसने मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन पूरा केबिन चपेट में आ गया।
मण्डोर अग्निशमन केन्द्र से एक दमकल के साथ फायरमैन राज खान, वीरेन्द्र देवड़ा, विनीत देवड़ा व चालक लोकेश सैनी मौके पर पहुंचे। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पूरा केबिन जल गया। गनीमत रही कि लपटें पीछे कोयले की तरफ नहीं गईं, अन्यथा कोयला चपेट में आने से भीषण हादसा हो सकता था।

Hindi News / Jodhpur / Burning Trailor : कोयले से भरे चलते ट्रेलर में आग, केबिन खाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.