मण्डोर अग्निशमन केन्द्र के प्रभारी अजय गहलोत ने बताया कि कोयले से भरा एक ट्रेलर नागौर की तरफ जा रहा था। नेतड़ा के पास पहुंचने पर अचानक केबिन में आग लग गई। संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लपटें निकलने लगी। चालक ने डिवाइडर के पास ट्रेलर रोका और जान बचाने के लिए नीचे कूद गया। उसने मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन पूरा केबिन चपेट में आ गया।
मण्डोर अग्निशमन केन्द्र से एक दमकल के साथ फायरमैन राज खान, वीरेन्द्र देवड़ा, विनीत देवड़ा व चालक लोकेश सैनी मौके पर पहुंचे। कुछ देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। पूरा केबिन जल गया। गनीमत रही कि लपटें पीछे कोयले की तरफ नहीं गईं, अन्यथा कोयला चपेट में आने से भीषण हादसा हो सकता था।