bell-icon-header
जोधपुर

देश में राम मंदिर का उत्साह, पाक सीमा पर BSF जवान अलर्ट, शुरू किया ऐसा ऑपरेशन

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से देश की पश्चिमी सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात बॉर्डर पर बीएसएफ ने अतिरिक्त कम्पनियां भेजी हैं।

जोधपुरJan 20, 2024 / 09:40 am

Rakesh Mishra

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से देश की पश्चिमी सरहद पर ऑपरेशन सर्द हवा शुरू कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात बॉर्डर पर बीएसएफ ने अतिरिक्त कम्पनियां भेजी हैं। राजस्थान में श्रीगंगानगर से लेकर बाड़मेर बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस बार बीएसएफ 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साथ 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भी अलर्ट मोड पर है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ को 22 जनवरी को देखते हुए सीमा पर अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। ऑपरेशन सर्द हवा शुक्रवार से शुरू हो गया। यह 27 जनवरी तक चलेगा। इसके तहत राजस्थान सीमांत मुख्यालय ने अतिरिक्त स्टाफ को बॉर्डर क्षेत्र में तैनात किया है। तारबंदी पर गश्त बढ़ाई गई है। स्पेशल वैपन्स, ड्रोन और इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस के जरिए बॉर्डर की सुरक्षा को चाक चौबंद किया गया है।
यह भी पढ़ें

रेलवे का राजस्थान को तोहफा, अयोध्या के लिए 26 जनवरी से चलेंगी आस्था स्पेशल ट्रेनें

धुंध में बढ़ जाती है घुसपैठ की आशंका
इस समय सर्दी तेज है। वातावरण में नमी भी 80 से 90 प्रतिशत बनी हुई है। ऐसे में बॉर्डर पर लगभग प्रतिदिन कोहरा रहता है। इससे घुसपैठ की आशंका बढ़ जाती है। बॉर्डर से अवैध मादक पदार्थों की तश्करी भी तेज हो जाती है।
यह भी पढ़ें

रामलला उत्सव: जिले के 523 अराजकीय मंदिरों में होगी विशेष सजावट, साफ-सफाई सहित तैयारियां शुरू

Hindi News / Jodhpur / देश में राम मंदिर का उत्साह, पाक सीमा पर BSF जवान अलर्ट, शुरू किया ऐसा ऑपरेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.