चार दिन से लापता युवक का शव जलाशय में मिला
ऐसे चलेगा अभियान
– संकल्प पत्र का रथ प्रतिदिन सार्वजनिक स्थानों पर सुझाव संग्रहण तथा घर-घर सम्पर्क करेगा।
– चाय की थड़ी से लेकर दुकान और संस्थानों पर आने वाले लोगों से सुझाव/आकांक्षाओं का संग्रहण किया जाएगा।
– रथ (एलईडी वैन) में आकांक्षा पेटी रखी जाएगी, जो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख बाजार, प्रमुख कस्बे, आदि में भ्रमण करेगा।
सीकर में जानलेवा हमले में वांछित युवक जोधपुर में पकड़ा
अभियान की जिम्मेदारी– जिला संयोजक : अशोक व्यास
– जोधपुर शहर विधानसभा: संयोजक मंगल परिहार व सह संयोजक संजय कट्टा।
– सरदारपुरा विधानसभा : संयोजक रविपाल सिंह व सह संयोजक रमेश छंगाणी।
– सूरसागर विधानसभा : संयोजक हुकमसिंह इन्दा व सहसंयोजक अजय छंगाणी।
सरदारपुरा स्थित भाजपा कार्यालय में शुक्रवार शाम को शहर जिला भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा की अध्यक्षता में अभियान की कार्ययोजना को लेकर बैठक आयोजित की गई। अभियान के संयोजक अशोक व्यास ने बताया कि यह अभियान जोधपुर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 7 अक्टूबर को जालोरी गेट सर्कल से आरम्भ किया जाएगा। इसके पश्चात तीनों विधानसभा क्षेत्र में यह रथ एलईडी वैन तीनों विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करेगी।