bell-icon-header
जोधपुर

Asaram News: यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को लेकर बड़ी खबर

यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को लेकर बड़ी खबर है।

जोधपुरJul 27, 2024 / 07:41 pm

Santosh Trivedi

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम के जेल से बाहर आयुर्वेद उपचार के दौरान पुलिस सुरक्षा का शुल्क चुकाने की शर्त को हटा दिया है। न्यायाधीश दिनेश मेहता तथा न्यायाधीश विनित कुमार माथुर की खंडपीठ में अधिवक्ता आरएस सलूजा ने कहा कि याचिकाकर्ता को आरोग्यम अस्पताल, जोधपुर में इलाज करवाने के लिए 21 मार्च को दी गई अनुमति के साथ पुलिस सुरक्षा का शुल्क चुकाने के निर्देश दिए गए थे।
उन्होंने कहा कि याची ने अब तक की राशि जमा करवा दी है, लेकिन आने वाले दिनों में आरोग्यम अस्पताल में भर्ती होने की संभावनाओं को देखते हुए सुरक्षा शुल्क वहन करना मुश्किल होगा। खंडपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता और अन्य नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करना राज्य की जिम्मेदारी है, सुरक्षा शुल्क के भुगतान की शर्त को हटाया जाता है।
सलूजा ने जेल में डॉ. सचित भोला के विजिट के निर्देश देने की भी मांग की, ताकि आसाराम का इलाज संभव हो सके। कोर्ट ने कहा कि जब भी याची को डॉ. भोला से परामर्श की आवश्यकता हो, उन्हें जेल में याची से मिलने की अनुमति दी जाएगी।

Hindi News / Jodhpur / Asaram News: यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को लेकर बड़ी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.