कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए पैरोल अवधि 17 दिन बढ़ाने के आदेश दिए। वकील ने बताया कि कोर्ट ने जोधपुर के आरोग्यम में इलाज को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया है और पुणे आने-जाने के लिए भी 2 दिन अतिरिक्त दिए हैं। वकील ने बताया कि कोर्ट ने पिछले आदेश की पालना करने के आदेश दिए हैं, जिसमें आसाराम के निजी डॉक्टर उनके साथ 2 अटेंडेंट के साथ रहेंगे। वकील ने बताया कि जस्टिस दिनेश मेहता और जस्टिस विनीत कुमार माथुर की विशेष बेंच ने यह आदेश जारी किया।
एम्स जोधपुर में हुई जांच
आसाराम को स्वास्थ्य की शिकायत होने एम्स में जांच करवाई गई। आसाराम को यूरिन में संक्रमण की शिकायत थी। एम्स में यूरोलॉजी और गेस्टेरोएंटेरोलॉजी के डॉक्टरों ने जांच के बाद परामर्श दिया। इससे पहले, आसाराम का अप्रेल महीने में आयुर्वेदिक पद्धति से हार्ट का इलाज जोधपुर के एक निजी हॉस्पिटल में पुणे के एक अस्पताल के डॉक्टर की निगरानी में हुआ था।