जोधपुर

गजबः राजस्थान के इस शहर में 83.95 लाख रुपए का निकाला ‘गधों’ का टेंडर, जानिए क्यों

Rajasthan News: निगम उत्तर की बोर्ड बैठक में शहर विधायक अतुल भंसाली ने भी ‘गधों’ की संख्या बढ़ाने की सिफारिश की थी।

जोधपुरSep 06, 2024 / 09:44 am

Rakesh Mishra

Rajasthan News: जोधपुर नगर निगम उत्तर ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्र के साथ ही संकरी गलियों और सड़कों की सफाई के लिए ‘गधों’ का टेंडर निकाला है। सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन अभी तक ब्रह्मपुरी सहित कई क्षेत्रों में गधों से कचरा परिवहन का कार्य चल रहा है। नगर निगम उत्तर हर एक-दो साल में इसके लिए ‘गधों’ के टेंडर निकालता है। इस बार यह टेंडर दो साल के लिए 83 लाख 95 हजार 200 रुपए का निकाला गया है।
दरअसल, निगम उत्तर के करीब 10 वार्ड ऐसे हैं जहां पर न तो निगम की टैक्सियां जा पाती हैं और न ही ऑटो टिपर। हैरत की बात है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में जोधपुर को नंबर वन पर लाने के लिए एक तरफ पूरे शहर में घर-घर कचरा संग्रहण के लिए दो-दो कंपनियों को कार्य दिया गया है, लेकिन जिन क्षेत्रों में गधों से कचरा परिवहन हो रहा है, वहां कोई नई व्यवस्था नहीं कर पाए।

विधायक ने की थी बोर्ड में सिफारिश

जोधपुर निगम उत्तर की बोर्ड बैठक में शहर विधायक अतुल भंसाली ने भी ‘गधों’ की संख्या बढ़ाने की सिफारिश की थी। पिछले एक दशक से इन वार्डों में घर-घर कचरा संग्रहण का काम शुरू करने के पहले इसकी योजना नहीं बनाई।

गधों की संख्या बढ़ाई है

भीतरी शहर के पहाड़ी और संकरी गलियों में बसे हुए वार्डों में कचरा परिवहन के लिए गधों का टेंडर निकाला गया है। इस बार गधों की संख्या भी बढ़ाई गई है, ताकि सफाई में कोई परेशानी न हो।
  • अतुल प्रकाश, आयुक्त, नगर निगम उत्तर
यह भी पढ़ें

Good News: पंजाब ही नहीं राजस्थान में भी देखिए वाघा बार्डर की तर्ज पर रिट्रीट सेरेमनी, यहीं गिराए थे पाकिस्तान ने बम

संबंधित विषय:

Hindi News / Jodhpur / गजबः राजस्थान के इस शहर में 83.95 लाख रुपए का निकाला ‘गधों’ का टेंडर, जानिए क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.