bell-icon-header
जोधपुर

RAILWAY—एजीएम ने कार्यशाला नवीनीकरण पर की चर्चा

– उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अरोरा ने नाकोड़ा तीर्थ के भी किए दर्शन

जोधपुरJul 20, 2021 / 07:02 pm

Amit Dave

RAILWAY—एजीएम ने कार्यशाला नवीनीकरण पर की चर्चा

जोधपुर।
उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबन्धक (एजीएम) गौतम अरोरा ने मंगलवार को रेलवे कार्यशाला का निरीक्षण किया गया। अरोरा ने इस दौरान कार्यशाला में किए जा रहे सवारी यानों के रखरखाव के कार्यों की गुणवत्ता व कार्यशाला नवीनीकरण के बारे में चर्चा कर उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि नवीनीकरण से भविष्य में कार्यशाला एलएचबी यानों के रखरखाव करने में सक्षम हो जाएगा व कार्य की गुणवत्ता भी बेहतर हो जाएगी। इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबन्धक इन्द्रजीत दिहाना ने अरोरा का स्वागत किया व कार्यशाला में चल रहे विभिन्न कार्यों व योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ललित शर्मा सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।

नाकोड़ा तीर्थ के किए दर्शन
दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आए एजीएम अरोरा ने मंगलवार को सपत्नीक नाकोड़ा तीर्थ, काला-गोरा भैरव के दर्शन किए। जहां मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य नगेन्द्र प्रकाश संचेती ने अरोरा को जोधपुर संभाग की रेल समस्याओं का पत्र रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम सौंपा। उन्होंने बाड़मेर से हावड़ा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित चलाने व इस ट्रेन का नाम नाकोड़ा एक्सप्रेस रखने की मांग की।

Hindi News / Jodhpur / RAILWAY—एजीएम ने कार्यशाला नवीनीकरण पर की चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.