जोधपुर

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से आसमान में छाए बादल तो इन कंपनियों को लग गया 5 करोड़ का झटका

चक्रवात तूफान के सक्रिय होने से तीन दिनों में 35 से 40 फीसदी बिजली उत्पादन में गिरावट

जोधपुरJun 20, 2023 / 02:28 pm

Rakesh Mishra

फलोदी। बिपरजॉय चक्रवात के सक्रिय होने से फलोदी में आमजन को भले ही बड़ी आफत से राहत मिली हो, लेकिन सोलर कम्पनियों को बिपरजॉय को बिजली उत्पादन को तगड़ा झटका दिया है। जानकारों की माने तो चक्रवात तूफान के सक्रिय होने से तीन दिनों में 35 से 40 फीसदी बिजली उत्पादन में गिरावट हुई है। जिसके चलते फलोदी जिले के बाद क्षेत्र से 1.84 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन कम बना, जिसका असर बिजली कम्पनियों को पांच करोड़ के करीब का नुकसान हुआ।
यह भी पढ़ें

मानसून से पहले ही चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने कर दिया ऐसा बड़ा कमाल, देखें अब तक की सबसे अपडेट रिपोर्ट



तापमान से थी राहत, तो बादलों दिया झटका

गौरतलब है कि सोलर ऊर्जा संयत्र के लिए सूरज की तल्खी अच्छी मानी जाती है, लेकिन जून माह की गर्मी सोलर बिजली उत्पादन के लिए अच्छी नहीं रही है। इस माह में तापमान 45 डिग्री पार होते ही बिजली उत्पादन में गिरावट होनी शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल बदल रहे मौसम के बीच जून में तापमान सामान्य से अधिक नहीं चढ़ा जिससे सोलर कम्पनी उत्पादकों को इस साल अच्छी बिजली उत्पादन की उम्मीद थी।
यह भी पढ़ें

ये कैसी अनदेखीः हर बारिश में महीनों तक सीवरेज के पानी में डूबे रहते हैं महादेव, भक्तों में गुस्सा

गर्मियों इसलिए हुई उत्पादन में गिरावट

बिपरजॉय के असर के कारण सोलर प्लेट्स पर सूरज की रोशनी सीधी सम्पर्क में नहीं आई। जिसके कारण सोलर प्लेट्स अपनी क्षमता के अनुरूप बिजली उत्पादन नहीं कर पाई और करीब 35 से 40 फीसदी तक बिजली उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई।
अवनीश मिश्रा, मैनेजर सौर ऊर्जा कम्पनी ऑफ राजस्थान लिमिटेड

Hindi News / Jodhpur / चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से आसमान में छाए बादल तो इन कंपनियों को लग गया 5 करोड़ का झटका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.