यह भी पढ़ें
किराणा दुकान की आड़ में शराब की बिक्री, 14 कार्टन शराब जब्त
दोपहर 1.45 बजे जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग-125 पर सेखाला के अजीतगढ़ गांव में पेट्रोल पम्प के सामने पहुंचे, जहां पत्थर से भरा एक ट्रक आगे चल रहा था। ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से कार पीछे से ट्रक में घुस गई। तीनों बुरी तरह कार में फंस गए। काफी मशक्कत के बाद पिता-पुत्र व मैनेजर को बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक व्यवसायी मनोज कांकरिया और नागौर जिले में छापरी खुर्द गांव निवासी मैनेजर ईश्वरसिंह (40) पुत्र उम्मेदसिंह मेड़तिया की मौत हो गई, जबकि पुत्र ऋतिक कांकरिया (25) गंभीर घायल हो गया। उसे बालेसर के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर किया गया। दोनों शव शेरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाए गए। ट्रक चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई। कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंपे।
यह भी पढ़ें
कर्नल केसरी सिंह की नियुक्ति पर बवाल: मुख्यमंत्री गहलोत बोले- मुझसे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई
कार चकनाचूर, तार से खींचकर निकाला बाहरक्षेत्रवासियों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि कार पीछे से ट्रक में घुसने के बाद बुरी तरह से फंस गई। कार के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह चकनाचूर हो गई। न सिर्फ चालक व पास की सीट बल्कि पीछे वाला हिस्सा भी चकनाचूर हो गया। ट्रक में कार फंस गई। क्षेत्रवासियों ने काफी मशक्कत के बाद लोहे के तार से खींचकर कार को बाहर निकाला। हादसे से हाइवे पर एकबारगी जाम सा लग गया। पुलिस ने दोनों वाहन हटाकर यातायात सुचारू कराया।