script12वीं कला वर्ग का परिणाम थोड़ी देर में : जोधपुर के 25 हजार विद्यार्थियों की बढ़ गई धड़कने | 12th arts results will be declared soon | Patrika News

12वीं कला वर्ग का परिणाम थोड़ी देर में : जोधपुर के 25 हजार विद्यार्थियों की बढ़ गई धड़कने

locationजोधपुरPublished: Jun 01, 2018 02:49:42 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

सुबह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे कई विद्यार्थियों की धड़कने भी बढ़ गई हैं।

RBSE reults declared

jodhpur news, Rajasthan 12th arts Result 2018, rajasthan board result 2018, schools in jodhpur

जोधपुर . राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से शुक्रवार शाम सवा छह बजे शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी 12वीं कला वर्ग का रिजल्ट जारी करेंगे। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश में 5 लाख 37 हजार 259 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया हैं। वहीं इस परीक्षा में जोधपुर के 25 हजार 2 सौ 32 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। सुबह से रिजल्ट का इंतजार कर रहे कई विद्यार्थियों की धड़कने भी बढ़ गई हैं। ऐसे में सभी छात्र एक-दूजे को ऑल इज वेल कहते नजर आ रहे हैं। कई विद्यार्थी रिजल्ट से पहले मंदिरों में जाकर मत्था भी टेक रहे हैं। 12वीं बोर्ड साइंस, कॉमर्स व आट्र्स वर्ग की परीक्षाओं के लिए जोधपुर में इस साल 41 जगह तीसरी आंख के रूप में सीसी टीवी कैमरे लगे थे। परीक्षा के लिए 267 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें 19 संवेदनशील व 10 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र थे। 12वीं कला वर्ग के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं बोर्ड का परिणाम जारी करना शेष रहेगा।
बारहवीं व दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में जोधपुर जिले से 94 हजार 6 सौ 1 परीक्षार्थियों ने भाग लिया हैं। कुछ यूं रहा था पिछले साल परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से साल 2017 में जारी 12वीं कला वर्ग का परिणाम 88.54 प्रतिशत रहा था। जबकि साल 2016 में रिजल्ट 80.54 प्रतिशत पर आकर अटक गया था। पिछले साल रिजल्ट में 8 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई। गत वर्ष बेटों का परिणाम 88.09 फीसदी रहा तो बेटियां 89.22 फीसदी उत्तीर्ण रहीं। साल 2016 में बेटों का रिजल्ट जोधपुर में 80.2 फीसदी रहा तो बेटियां 81.42 फीसदी उत्तीर्ण हुई थी। पिछले साल जोधपुर में 24 हजार 5 सौ 78 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें से 21 हजार 7 सौ 62 विद्यार्थी उत्र्तीण हुए। इसमें लड़के 14 हजार 8 सौ 24 शामिल थे तो लड़कियां 9 हजार 7 सौ 54 सम्मिलित हुईं। जैसे-जैसे परिणाम घोषित होने की घडि़यां समीप आ रही हैं। परीक्षार्थियों में अपने भविष्य को लेकर चिंता भी बढऩे लगी है। हालांकि मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय विद्यार्थियों सहित उनके परिजनों को धैर्य रख कर विचार करना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो