scriptऐसे बनाएं घर में ऑफिस, बिना एक पैसा खर्च किए होंगे सारे काम | Work at home or office at home tips in hindi | Patrika News
जॉब्स

ऐसे बनाएं घर में ऑफिस, बिना एक पैसा खर्च किए होंगे सारे काम

घर से काम करने के भले ही कई फायदे हों, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि काम को सीरियसली न लिया जाए या ऑफिस में काम करने के नियमों को नजरअंदाज किया जाए।

Jan 15, 2019 / 06:09 pm

सुनील शर्मा

startup,start up,success stories,Management Mantra,inspirational story in hindi,business tips in hindi,motivational stories in hindi,

management mantra, success secrets, success stories, motivational stories in hindi, inspirational story in hindi, business tips in hindi, startup, start up

आजकल काफी लोग वर्क फ्रॉम होम कल्चर में काम कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं, तो पूरे घर में घूम-घूमकर काम करने की जगह एक कोने में अपना छोटा-सा ऑफिस बनाएं। पिछले कुछ समय से वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी बढ़ गया है। इससे जहां कंपनी को क्वालिटी वर्क मिलता है, वहीं काम करने वाले व्यक्तियों को अपने समय के अनुसार काम करने की स्वतंत्रता भी।
घर से काम करने के भले ही कई फायदे हों, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि काम को सीरियसली न लिया जाए या ऑफिस में काम करने के नियमों को नजरअंदाज किया जाए। जो लोग घर से ही काम करते हैं, उन्हें घर के ही एक कोने में छोटा-सा ऑफिस अवश्य बनाना और सजाना चाहिए। इससे काम करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
यों करें सेट
होम ऑफिस बनाते समय आप घर का वह कोना चुनें, जहां पर बैठकर आपको शांति व सुकून का अनुभव हो। इस जगह पर बच्चे या परिवार का कोई सदस्य छेड़छाड़ न करें। इसके अतिरिक्त अपनी टेबल पर जरूरत का सभी सामान जैसे लैपटॉप, प्रिंटर, पेन, कॉपी, टेबल लैंप और अन्य जरूरी फाइलें व कागजात रखें, ताकि काम के दौरान आपको बार-बार उठना न पड़ें। उस डेस्क पर किसी भी तरह का फालतू सामान रखने से बचें।
कोशिश करें कि अपनी डेस्क के नीचे एक छोटा डस्टबिन भी अवश्य रखें, ताकि पुराने बिल या बेकार कागज फेंके जा सकें। डेस्क को हमेशा साफ रखें। चेयर भी आरामदायक होनी चाहिए। चाहें तो वहां पर ताजे फूलों का एक वास रख सकती हैं। इससे ताजगी का अहसास होता है।
ऐसे हों रंग
अपने घर के जिस कमरे में ऑफिस तैयार कर रही हैं, उसके रंग पर भी खास ध्यान दें। क्योंकि रंग मूड को सीधे प्रभावित करते हैं। इसलिए इस कमरे में गहरे रंग करवाने से बचें। तेज रंगों से काम में ध्यान नहीं लगेगा। इसलिए बेहतर यह होगा कि हल्के रंग का चुनाव करें। इससे शांति का अनुभव होगा और साथ ही छोटी जगह भी बड़ी लगने लगेगी।
थीम ऑफिस
घर पर ऑफिस तैयार करते समय एक थीम को भी आधार बनाया जा सकता है। जैसे अगर आप चाहें तो मॉडर्न, एंटीक, मोटिवेशनल या किसी एक रंग को ही थीम बनाएं। थीम ऑफिस तैयार करते समय पूरे कमरे का लुक भी काफी हद तक थीम के आधार पर ही होना चाहिए।
पर्सनल टच
हर व्यक्ति का काम भी अलग होता है। इसलिए होम ऑफिस सजाते समय उसे एक पर्सनल टच अवश्य दें। अपनी पसंद के अनुसार डेस्क में चीजों को रखें। जिन लोगों को हरियाली पसंद है, वे डेस्क के चारों ओर पौधे लगा सकते हैं। अपनी अचीवमेंट्स को डिस्प्ले करने के लिए डेस्क के सामने वाली दीवार पर तो कुछ को फ्रेम करवाकर टांगे।
क्रिएटिव हैं तो अपने बनाए आर्टपीस जैसे, पेपर फ्लावर या पेटिंग आदि को जगह दें। टेबल के ठीक उपर झूमर भी लगा सकते हैं। जिन्हें काम के बीच बार-बार कॉफी पीने की आदत है, वह टेबल के पास एक कॉफी मशीन रख सकते हैं।
इसका रखें ध्यान

Hindi News / Education News / Jobs / ऐसे बनाएं घर में ऑफिस, बिना एक पैसा खर्च किए होंगे सारे काम

ट्रेंडिंग वीडियो