डॉक्टर्स और स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती से संबंधित योग्यता, आयुसीमा, आवेदन की अंतिम तिथि, आवेदन कैसे करें, जरूरी दस्तावेज, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार कोविड हॉस्पिटल उत्तर 24 परगना की आधिकारिक वेबसाइट north24parganas.gov.in.पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
NAARM Recruitment 2021: यंग प्रोफेशनल्स के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
कोविड-19 महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए इस तरह की भर्तियां महाराष्ट्र और बिहार समेत कई अन्य राज्यों में भी हो रही हैं। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना कोविड—19 समर्पित अस्पतालों में स्टाफ नर्स और डॉक्टरों के पद पर भर्ती का विवरण इस प्रकार है। जनरल ड्यूटी- 48 सीसीयू/एचडीयू- 29 मेडिसिन- 19 एनेस्थीसिया- 06 रेस्पेरेटरी मेडिसिन- 19 स्टाफ नर्स- 345 भर्ती से संबंधित डिटेल जानकारी इस लिंक पर क्लिक कर हासिल करें। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में कोविड अस्पताल के अलावा डायमंड हॉर्बर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भी 50 नर्स स्टाफ की वैकेंसी निकली है। यह भर्ती वॉक-इन इंटरव्यू के जरिए होगी। नर्स पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 12 और 13 मई को होगा। नर्स पद के लिए अभ्यर्थी के पास बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी का सर्टिफिकेट होना चाहिए। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थी को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए तय प्रारूप के भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र और उसकी सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लेकर आएं।
यह भी पढ़ें