देश व दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कर्मचारियों के लिए अजब-गजब नियम बनाए गए हैं। इनके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी। आपका दिल चाहेगा कि आप अपनी कंपनी छोड़कर यहां काम करना शुरू कर दें।
एक हैट के चक्कर में छोड़नी पड़ सकती है नौकरी
क्या कभी आपने सोचा है कि आपका एक शौक आपकी नौकरी के लिए खतरा बन सकता है। न्यूजीलैंड में वर्कप्लेस पर कॉमेडिक यानी फनी हैट पहनने की सख्त मनाही है। ऑफिस में फनी हैट पहनना यूनिफॉर्म कोड का उल्लंघन करने के बराबर माना जाता है। इसके लिए जुर्माने के तौर पर कर्मचारी की सैलरी से 10 प्रतिशत तक की कटौती की जा सकती है। यह भी पढ़ें
JNV Admission कक्षा 6 में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक, यहां देखें डिटेल्स
सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं बल्कि 9-5 के लिए भी चाहिए पतली कमर
जापान में मोटापा कम करने के लिए, ‘Metabo Law’ बना हुआ है। इसके लॉ के तहत 40 से 75 साल की आयु वाले सभी कर्मचारी के लिए कमर की सीमा निर्धारित की गई है। पुरुषों के लिए 33.5 इंच और महिलाओं के लिए 35.4 इंच। जापान की कई कंपनी में नियमित तौर पर कर्मचारियों की कमर को मापा जाता है। जो लोग सीमा से ज्यादा हैं और 3 महीने के अंदर वजन कम नहीं कर पाते हैं, उन्हें डाइटिंग क्लास में जाना होगा। यह भी पढ़ें- युवाओं के बीच डिमांड में है ये सरकारी नौकरी, मिलती है एक लाख की सैलरी, आप भी देखें