आयोग की सूचना में इस बात का भी जिक्र है कि कोविड-19 लॉकडाउन के कारण 28 से 30 मई को आयोजित होने वाली समूह I प्राथमिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। ग्रुप I परीक्षा के साथ तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने 6 जून को प्रस्तावित कंबाइंड इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और 5 जून को देहरादून रक्षा अकादमी में प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 10 से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया था।
यह भी पढ़ें
NWDA Recruitment 2021: क्लर्क, जेई और अकाउंट्स ऑफिसर सहित विभिन्न पदों के लिए निकली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया जल्द होगी शुरू
कोरोना संक्रमण पीक पर बता दें कि भारत कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर पीक पर है। पांचवीं बार और लगातार चौथे दिन 4 लाख से ज्यादा कोरोना केस 24 घंटे के अंदर दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 4,03,738 नए कोरोना केस आए और 4,092 संक्रमितों की जान चली गई है। कोरोना इलाज से ठीक होकर 3,86,444 लोग घर भी लौटे हैं। दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 8 मई तक देशभर में 16 करोड़ 94 लाख 39 हजार 663 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। शनिवार को 20 लाख 23 हजार 532 टीके लगाए गए हैं। यह भी पढ़ें