जॉब्स

SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल के लिए अपडेट, आज से भरें पोस्ट प्रेफरेंस और फाइनल वैकेंसी हुई रिलीज

SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल 2022 को लेकर अपडेट सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Combined Graduate Level) का विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म और परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है।
 

Apr 27, 2023 / 04:13 pm

Rajendra Banjara

SSC CGL 2022 final vacancy out

SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल 2022 को लेकर अपडेट सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Combined Graduate Level) का विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म और परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक सीजीएल परीक्षा 2022 के माध्यम से अब 36,012 रिक्तियों को भरा जाएगा। इससे पहले एसएससी ने 7 फरवरी 2023 को सीजीएल 2022 के लिए कुल 37,409 रिक्तियों की घोषणा की थी। मतलब करीब 1400 पदों को एसससी ने सीजीएल परीक्षा 2022 के लिए काम कर दिया है। कैंडिडेट्स जारी की गयी अधिसूचना एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं।बता दे आयोग ने एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 परीक्षा 1 दिसंबर से 12 दिसंबर 2022 तक और टियर 2 परीक्षा 2 से 7 मार्च तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की थी। टियर 1 परीक्षा के परिणाम 2 फरवरी को घोषित किए गए थे।

 

फाइनल वैकेंसी के अनुसार 36,012 पोस्ट


अंतिम रिक्तियों के अनुसार, एसएससी सीजीएल 2022 अनारक्षित, एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कुल 36,012 पोस्ट को भरेगा, इसके अलावा 2,940 ईएसएम, 451 ओएच, 424 एचएच, 277 वीएच और 263 अन्य पीडब्ल्यूडी पोस्ट विभिन्न केंद्रीय सरकारी विभाग शामिल है।

पोस्ट प्रेफरेंस 01 मई तक भरें

जारी नोटिस के अनुसार कैंडिडेट्स अपने पद वरीयता (POST Preference) के लिए पसंदीदा पद के चयन करने की सुविधा 27 अप्रैल से 01 मई 2023 तक का समय है। इस दौरान जो कैंडिडेट्स अपनी पद वरीयता (post preference) अपनी पसंद के अनुसार चाहते हैं वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर पद वरीयता चुन सकते हैं। उम्मीदवारों को कैंडिडेट्स पोर्टल का उपयोग करके लॉग इन करना होगा, जिसमें पदों या विभागों के लिए विकल्प-सह-वरीयताए सबमिट वाला एक टैब या लिंक एक्टिव होगा। ये लिंक 1 मई, 2023 तक सक्रिय रहेगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती हुई स्थगित, कुल 13184 पदों के लिए होनी थी भर्ती




SSC CGL 2022 वरीयता कैसे चुने ?

उम्मीदवार अपने पसंदीदा पदों को जमा करने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन कर सकते हैं।
1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. उम्मीदवार पंजीकरण संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
3. अब पात्रता के अनुसार पद या विभाग विकल्प का चयन करें।
4. इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।
5. भविष्य के संदर्भ के लिए अपने आवेदन का एक प्रिंट आउट लें।

यह भी पढ़ें

Recruitment 2023: सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल के लिए अपडेट, आज से भरें पोस्ट प्रेफरेंस और फाइनल वैकेंसी हुई रिलीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.