सिक्किम पुलिस में रिक्त पदों का विवरण:
जीडी कॉन्स्टेबल (आर्म्ड बटालियन)- 270 पद
वीमेन कॉन्स्टेबल- 60 पद
कॉन्स्टेबल (टेक्निकल)- 12 पद
सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है।
जीडी कॉन्स्टेबल (आर्म्ड बटालियन)- 270 पद
वीमेन कॉन्स्टेबल- 60 पद
कॉन्स्टेबल (टेक्निकल)- 12 पद
सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है।
कॉन्स्टेबल (टेक्निकल) पद के लिए पीसीएम में 12वीं पास होना आवश्यक है। आयु सीमा:18 से 22 वर्ष आयु छूट: उम्मीदवारों के ऊपर निर्धारित आयु के अतिरिक्त 5 वर्ष का छूट दी जाएगी। बीएल / एसटी / एससी / आदिम जनजाति के लिए, 4 साल ओबीसी (सीएल) के लिए,और 3 साल ओबीसी (एसएल) के लिए।
एचजी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष है। बीएल / एसटी / एससी / आदिम जनजाति के लिए, 31 वर्ष ओबीसी (सीएल) और 30 साल ओबीसी (एसएल) के लिए।
सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। शारीरिक मानदंड:
ऊंचाई- पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5’3’ एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 5’
सीना- कम से कम 32’’ (2’’ एक्सपेंशन पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
वजन- पुरुष के लिए कम से कम 50 किलो एवं महिला के लिए कम से कम 45 किलो।
ऊंचाई- पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5’3’ एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 5’
सीना- कम से कम 32’’ (2’’ एक्सपेंशन पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
वजन- पुरुष के लिए कम से कम 50 किलो एवं महिला के लिए कम से कम 45 किलो।
सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 161/POL/SRL/ADM /1989/05
सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 28 फरवरी 2018
विज्ञापन संख्या- 161/POL/SRL/ADM /1989/05
सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 28 फरवरी 2018
फिजिकल टेस्ट का समय एवं स्थान:
मंगन (नामफ्रिकडांग मैदान, ऊपरी ज़ोंगू)- 19 मार्च 2018, 8 बजे से
पिपली (आईआरबी शिविर)- 23 एवं 24 मार्च 2018, प्रातः 8 बजे से
गंगटोक (खेल गांव, रेषितांग)- 27, 28 एवं 29 मार्च 2018, 8 बजे से
Sikkim Police constable recruitment notification 2018: सिक्किम पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।