जॉब्स

Police constable recruitment – सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Police constable recruitment 2018, सिक्किम पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए

Jan 25, 2018 / 05:57 pm

युवराज सिंह

Police constable recruitment 2018: सिक्किम पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिए गए प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
 

सिक्किम पुलिस में रिक्त पदों का विवरण:
जीडी कॉन्स्टेबल (आर्म्ड बटालियन)- 270 पद
वीमेन कॉन्स्टेबल- 60 पद
कॉन्स्टेबल (टेक्निकल)- 12 पद


सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है।
कॉन्स्टेबल (टेक्निकल) पद के लिए पीसीएम में 12वीं पास होना आवश्यक है।

आयु सीमा:18 से 22 वर्ष

आयु छूट: उम्मीदवारों के ऊपर निर्धारित आयु के अतिरिक्त 5 वर्ष का छूट दी जाएगी। बीएल / एसटी / एससी / आदिम जनजाति के लिए, 4 साल ओबीसी (सीएल) के लिए,और 3 साल ओबीसी (एसएल) के लिए।

एचजी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष है। बीएल / एसटी / एससी / आदिम जनजाति के लिए, 31 वर्ष ओबीसी (सीएल) और 30 साल ओबीसी (एसएल) के लिए।


सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा।

 

शारीरिक मानदंड:
ऊंचाई- पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5’3’ एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 5’
सीना- कम से कम 32’’ (2’’ एक्सपेंशन पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
वजन- पुरुष के लिए कम से कम 50 किलो एवं महिला के लिए कम से कम 45 किलो।
 

सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर आवेदन कैसे करें:

योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
 

सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 161/POL/SRL/ADM /1989/05


सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 28 फरवरी 2018

फिजिकल टेस्ट का समय एवं स्थान:
मंगन (नामफ्रिकडांग मैदान, ऊपरी ज़ोंगू)- 19 मार्च 2018, 8 बजे से
पिपली (आईआरबी शिविर)- 23 एवं 24 मार्च 2018, प्रातः 8 बजे से
गंगटोक (खेल गांव, रेषितांग)- 27, 28 एवं 29 मार्च 2018, 8 बजे से
 

Sikkim Police constable recruitment notification 2018:

सिक्किम पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 342 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / Police constable recruitment – सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल के 342 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.