राज्य सरकार के नियमों के अनुसार, एससी/एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, पूर्व सैनिक, तलाकशुदा, विधवा महिलाओं और सहरिया जनजाति के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। आरक्षण का लाभ और आयु सीमा में छूट केवल राजस्थान के मूल निवासियों को ही दिया जाएगा। उत्कृष्ठ खिलाडिय़ों को कुल रिक्तियों में से 2 फीसदी पदों पर आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ें।
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों ने बायोलॉजी/मैथ्स या समकक्ष में 12वीं उत्तीर्ण करने के साथ राज्य/केंद्र सरकार, राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा हासिल कर रखा हो। साथ ही, राजस्थान पैरा मेडिकल काउंसिल में उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन हो रखा हो। आवेदन करते वक्त राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल, जयपुर की ओर से जारी पंजीयन क्रमांक बताना होगा। अभ्यर्थियों को देवनागरी लिपि में हिंदी भाषा एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
आयु सीमा
1 जनवरी, 2024 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कार्मिक विभाग की ओर से 23 सितंबर, 2022 को जारी अधिसूचना के अनुसार, जो अभ्यर्थी 31 दिसंबर, 2022 तक आयु सीमा के अंदर थे, उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। सामान्य वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष तक की छूट दी जाएगी। विधवा एवं तलाकशुदा महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं है। पूर्व सैनिकों और दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
30 जून अंतिम तिथि
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan.com या rajswasthya.nic.in पर लॉगिन कर 30 जून (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं।