यह भी पढ़ें
Sarkari Naukri: बीटीएससी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, यहां करें अप्लाई
आयु सीमा: 45 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी। पद के अनुसार रिक्तियां मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)- 222 स्टोर कीपर (Store Keeper)- 05 क्लर्क (Lower Division Clerk)- 74 मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क (Medical Record Clerk)- 13 जूनियर स्टेनोग्राफर (Junior Stenographer)- 01 ड्राइवर (Light Vehicle)- 02 स्टाफ नर्स (Staff Nurses)- 377 ए एन एम (A.N.M.)- 03 व्यावसायिक चिकित्सक (Occupational Therapist) – 08
फ़िज़ियोथेरेपिस्ट (Physiotherapist)- 09 वाक् चिकित्सक (Speech Therapist)- 03 मेडिको सोशल वर्कर (Medico Social Worker)- 10 वरिष्ठ तकनीशियन (Senior Technician)- 06 एनेथेटिक असिस्टेंट (Anaesthetic Assistant)- 07 हड्डी रोग सहायक (Orthopaedic Assistant)- 03
जूनियर तकनीशियन (Junior Technician)- 29 रेडियोग्राफिक तकनीशियन (Radiographic Technician)- 07 फार्मेसिस्ट (Pharmacist)- 18 ईसीजी तकनीशियन (E.C.G. Technician)- 04 प्रयोगशाला सहायक (Laboratory Assistant)- 04 प्रयोगशाला के तकनीशियन (Laboratory Technician)- 07
नाई (Barber)- 01 डायलिसिस तकनीशियन (Dialysis Technician)- 08
यह भी पढ़ें
Sarkari Naukri: अब ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को भी मिलेगी ऊपरी आयु सीमा में छूट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
शैक्षिक योग्यता: – एमटीएस के लिए दसवीं पास होना या आईटीआई उत्तीर्ण होना जरूरी है। – सीनियर स्टोर कीपर: इंटरमीडिएट/ उच्चतर माध्यमिक। न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव जरूरी है। – एलडीसी: 12 वीं पास के साथ अंग्रेजी में टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ कंप्यूटर का ज्ञान। – मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क: दसवीं पास या समकक्ष। अंग्रेजी टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति।
-जूनियर स्टेनोग्राफर:: उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का प्रमाणपत्र। शॉर्ट हैंड में 100 शब्द प्रति मिनट और टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की गति। कंप्यूटर में न्यूनतम तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स।
यह भी पढ़ें
Sarkari Naukri: असिस्टेंट ऑफिसर के पद पर निकली भर्ती , जल्द करें आवेदन – चालक: 12वीं की परीक्षा पास की हो। हल्के वाहनों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस। – स्टाफ नर्स: सर्टिफिकेट इन नर्सिंग जरूरी है। इसके साथ 6 माह की अवधि के लिए पुरुष नर्सों के लिए विशेष प्रशिक्षण में प्रमाण पत्र या बीएससी नर्सिंग जरूरी है। -A.N.M: S.S.C.E. मल्टीपर्पज या हेल्थ वर्कर्स कोर्स में डेढ़ वर्ष की ट्रेनिंग (कोर्स) किया हो। राज्य नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकरण।
– तकनीशियन: उपयुक्त विषय में B.Sc. पास होना जरूरी। – Diploma फार्मासिस्ट: डिप्लोमा इन फार्मेसी। राज्य फार्मेसी परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए। चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा के साथ साक्षात्कार के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।
आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं है। आवेदन कैसे करें: उम्मीदवारों को वांछित पद के लिए आवेदन करना होगा। उम्मीदवार का नाम, पता, जन्म तिथि, ऊपरी आयु सीमा 45 वर्ष (सरकारी कर्मचारियों के लिए छूट योग्य),श्रेणी, राष्ट्रीयता, मोबाइल नंबर, शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र, वैध रोजगार पंजीकरण कार्ड, वैध जाति प्रमाण पत्र और सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी 15 साल के निवास प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होना चाहिए। आवेदन को दत्तराम सरदेसाई निदेशक (प्रवेश) गोवा मेडिकल कॉलेज, बंबोलिम के पते पर भेजना होगा। आवेदन की अंतिम की तिथि 20 अप्रैल रखी गई है। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.gmc.goa.gov.in/index.php/en/ पर जाएं और होम पेज पर वैकेंस के लिंक को क्लिक करें।
Web Title: Sarkari Naukri : apply for various post in goa medical college