आवेदन की अंतिम तिथि : 06 दिसंबर, 2019
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पब्लिक हैल्थ/ सोशल वर्क में मास्टर्स के अलावा फुल टाइम एमबीए व एमसीए और साइकिएट्रिक नर्सिंग में एमएससी व डिप्लोमा किया होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास कम से कम चार वर्षीय कार्यानुभव होना जरूरी है।
चयन : कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट में प्राप्त मेरिट अंकों के अलावा एकेडेमिक क्वालिफिकेशन और साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अभ्यर्थी को चुना जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://164.100.130.11:8092/shs/notices/2019/guidelines_SHSB_08_2019.pdf
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में…
दी गुवाहाटी हाइकोर्ट
पद : सिस्टम्स असिस्टेंट (06 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 05 दिसंबर, 2019
चितरंजन लोकोमोटिव वक्र्स
पद : स्पोट्र्स कोटा (हॉकी, बास्केटबॉल, क्रिकेट, गोल्फ व आर्चरी) (10 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 16 दिसंबर, 2019
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (डीआरडीओ), नैनीताल
पद : जूनियर रिसर्च फैलो और रिसर्च असिस्टेंट (15 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 15 जनवरी, 2020
कोचिन पोर्ट ट्रस्ट, कोचिन
पद : स्पोट्र्स ट्रेनी (वॉलीबॉल, शटल बैडमिंटन, फुटबॉल) (07 पद)
वॉक इन इंटरव्यू की तिथि : 03, 05 व 07 दिसंबर, 2019
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्युनोलॉजी, नई दिल्ली
पद : स्टाफ साइंटिस्ट-III, IV (07 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर, 2019
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स
पद : हैड कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) (एथलेटिक्स, बॉक्सिंग व अन्य खेल) (300 पद)
आवेदन की अंतिम तिथि : 24 दिसंबर, 2019