उम्मीदवार 23 मई से कर सकते हैं आवेदन ओपीएससी मृदा संरक्षण अधिकारी भर्ती 2021 के तहत उम्मीदवार एएससीओ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अप्रैल 2021 से कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 मई 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। 24 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ये रिक्तियां कृषि और किसान सशक्तिकरण विभाग के अन्तर्गत ओडिशा मृदा संरक्षण सेवा के द्वितीय श्रेणी की है।
इस आधार पर होगा चयन OPSC मृदा संरक्षण अधिकारी भर्ती 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
आवश्यक योग्यता ओपीएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री या बागवानी में विज्ञान की डिग्री या कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक या वानिकी में बैचलर ऑफ साइंस होना जरूरी है।
Important dates आवेदन जमा करने की ओपनिंग डेट: 23 अप्रैल 2021 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 24 मई 2021 पंजीकृत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 31 मई 2021
आयु सीमा ओपीएससी सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और 01 जनवरी 2021 के 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के मुताबिक विभिन्न श्रेणी के लिए छूट का प्रावधान है। इसके बारे में डिटेल जानकारी उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन एएससीओ पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ओपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर @opsc.gov.in जाकर 23 अप्रैल 2021 से 24 मई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद उम्मीदवारों को जरूरी जानकारी लॉगिन कर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।