जॉब्स

थर्मल पावर में एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, 90,000 रुपए मिलेगी सैलरी

एनटीपीसी ने एग्जीक्यूटिव एलए, आर एंड आर पद पर भर्ती निकाली है, जिसमें कैंडिडेट्स को चयनित होने पर 90 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी, इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
 
 

Jun 16, 2023 / 01:33 pm

Subodh Tripathi

थर्मल पावर में एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, 90,000 रुपए मिलेगी सैलरी

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन में एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है, जिसके लिए 28 जून 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप एनटीपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

 

एनटीपीसी ने 15 पदों पर एग्जीक्यूटिव एलए, आर एंड आर भर्ती निकाली है, जिसमें कैंडिडेट्स को चयनित होने पर 90 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी, इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इस नौकरी के लिए वही कैंडिडेट्स अप्लाई करें जिसे 2 साल का अनुभव हो, उसे भारत में कहीं भी पदस्थ किया जा सकता है, जिसमें पद पर नियुक्ति का समय भी करीब 3 साल रहेगा।

 

एग्जीक्यूटिव पद के लिए निकली भर्ती में 6 सामान्य, 01 ईडब्ल्यूएस, 04 अन्य पिछड़ा वर्ग, 03 अनुसूचित जाति, 01 अनुसूचित जनजाति के पद भरे जाएंगे। इस भर्ती के लिए आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट, एमबीए, एमएसडब्ल्यू, पोस्ट ग्रेजुएशन, डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है।

 

3 से 10 साल आयु में छूट


वैसे तो नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन द्वारा निकली भर्ती में अप्लाई करने वाले युवा की उम्र ३५ साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन कुछ कैटेगिरी में आरक्षण दिया गया है, इस प्रकार जनरल कैटेगिरी में कैंडिडेट्स की उम्र 35 साल होगी, इसके अलावा ओबीसी में 3 साल, एससी-एसटी में 5 साल औश्र पीडब्ल्यूबीडी में 10 साल की छूट रहेगी।

 

300 रुपए लगेगी फीस


आवेदक को ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ ही 300 रुपए फीस भी भरनी पड़ेगी, इसमें सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 300 रुपए और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, एक्सएसएम उम्मीद्वार को फीस नहीं देना पड़ेगी, वहीं जिसे फीस भरनी है वे ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से फीस जमा करनी होगी।

 

ऐसे करें अप्लाई
कैंडिडेट्स ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं, अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो सिर्फ लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें, फिर आवेदन में मांगी गई पूरी जानकारी अपलोड कर दें, अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर भी अपलोड कर फीस करने के साथ ही फार्म को सब्मिट कर दें।

 

यह भी पढ़ें

विदेश में कर सकते हैं ये कोर्स, तुरंत मिल जाएगी नौकरी

इंडियन आर्मी में निकली भर्ती, 30 जून लास्ट डेट

Hindi News / Education News / Jobs / थर्मल पावर में एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्ती, 90,000 रुपए मिलेगी सैलरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.