जॉब्स

Govt Jobs: सरकार ने 40 कोर्ट और 300 पशु चिकित्सा उपकेंद्रों के लिए 1150 पद किए सृजित, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Govt Jobs : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को तीन विभागों से जुड़े बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसके तहत प्रदेश में 48 नए न्यायालय खोले जाएंगे, जिनके लिए विभिन्न काडर के 550 पद सृजन किए गए हैं।

May 07, 2021 / 07:57 am

Deovrat Singh

Govt Jobs : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को तीन विभागों से जुड़े बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसके तहत प्रदेश में 48 नए न्यायालय खोले जाएंगे, जिनके लिए विभिन्न काडर के 550 पद सृजन किए गए हैं। इसी तरह 300 पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोले जाएंगे, जिनके लिए 600 पदों पर भर्ती भी होगी। तीसरा कदम प्रदेश के सात नए चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए उठाया है।

यहां खुलेंगे नए कोर्ट

मुख्यमंत्री ने बजट में विभिन्न श्रेणी के न्यायालयों को खोलने की घोषणा की थी। बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा एवं जोधपुर में वाणिज्यिक न्यायालय तथा जालोर, सिरोही, वैर, डूंगरगढ़, नैनवा, सरदारशहर, नसीराबाद, कठूमर, सादुलशहर, बेगूं, अनूपगढ़, नीमकाथाना, एवं गंगापुरसिटी में अपर जिला न्यायाधीश न्यायालय को स्वीकृति दी गई है। दौसा, थानागाजी, बालेसर, पीलीबंगा, रावतसर, थानागाजी, मुंडावर, खाजूवाला, हिंडौली तथा छबड़ा में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय, टोंक, चूरू, जैसलमेर, झुंझुनू, श्रीमाधोपुर, सोजत, सुमेरपुर, निवाई, गंगापुर, नोखा, संगरिया, लक्ष्मणगढ़, लोहावट, बाप, भोपालगढ़, बीदासर, सैपऊ, एवं बसेड़ी में अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खोले जाएंगे। राजसमंद, पाली एवं अलवर में विशिष्ट न्यायिक मजिस्ट्रेट खोलने को मंजूरी दी गई है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान सरकार ने की रिक्त पदों पर भर्ती की बड़ी घोषणा, जल्द शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया



पशु चिकित्सा उपकेंद्रों को मंजूरी

मुख्यमंत्री ने 300 ग्राम पंचायतों में नए पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने तथा इन केंद्रों के पशुधन सहायक एवं जलधारी के 300-300 पद सृजन की मंजूरी दी है। बजट 2019-20 सीएम ने 5 साल में राज्य में 1500 नए पशु चकित्सा उपकेंद्र खोलने घोषणा की थी। वर्ष 2019-20 में 400 पंचायतों में तथा वर्ष 2020-21 में 200 पंचायतों में ये उपकेंद्र स्वीकृत किए जा चुके हैं।

 

 

प्रदेश में राजमेस सोसायटी के अधीन संचालित 7 नए चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रोफेसरों और चिकित्सकों के 105 पदाें पर जल्द ही भर्ती होगी। इन महाविद्यालयों में नवीन पदों का सृजन करने और इन पदों पर जल्द-से-जल्द भर्ती करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। भर्ती से संबंधी सूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

हाईकोर्ट में न्यायिक सेवा ग्रेड-1 के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

इससे ने शैक्षणिक सत्र से पहले सभी पदों पर प्रोफेसर और चिकित्सक उपलब्ध हो सकेंगे। इन चिकित्सा महाविद्यालयों में एनेस्थीसिया और डेंटिस्ट्री विषयों में एक -एक प्रोफेसर, चर्म रोग, मनोचिकित्सा, ईएनटी और नेत्र रोग विषयों में एक-एक एसोसिएट प्रोफेसर तथा बाल रोग और हड्डी रोग विषयों में एक -एक असिस्टेंट प्रोफेसर के पद सृजित होंगे। सभी महाविद्यालयों में एनेस्थीसिया, बाल रोग और हड्डी रोग के लिए एक-एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर तथा बाल रोग और हड्डी रोग के लिए दो-दो जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद भी सृजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

Web Title: Rajasthan Govt created 1150 posts in courts and veterinary department

Hindi News / Education News / Jobs / Govt Jobs: सरकार ने 40 कोर्ट और 300 पशु चिकित्सा उपकेंद्रों के लिए 1150 पद किए सृजित, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.