बता दें कि भर्ती परीक्षा नवंबर माह में आयोजित की जाएगी तथा इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 535 रिक्तियां भरी जाएंगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सबसे नीचे दिख रहे Recruitments सेक्शन को खोलें। इसी सेक्शन में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध है।
परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को COVID-19 सावधानियों का पालन करना भी जरूरी होगा। मास्क पहनना और सेनिटाइज़र साथ रखना भी जरूरी होगा। मास्क के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा छात्रों को अपने साथ अपना कॉल लेटर और एक वैध आईडी लेकर ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।
पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट मान्य होंगे। एग्जाम सेंटर से जुड़े सभी जरूरी निर्देश उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर ही चेक कर सकते हैं। लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किए जाएंगे जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नीचे मौजूद है।