जॉब्स

Government Jobs: झारखंड सरकार ने निकाली 1551 पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

JSSC JE Recruitment 2023- झारखंड सरकार ने निकाली जूनियर इंजीनियरों सहित कई पदों पर भर्ती…। कर्मचारी चयन आयोग लेगा परीक्षा…।

Jun 17, 2023 / 06:13 pm

Manish Gite

झारखंड सरकार ने कई पदों पर निकाली बंपर भर्ती। देखें डिटेल्स

 

सरकारी जॉब (Govt job) नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए झारखंड सरकार ने बड़ा मौका दिया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 (JDLCCE 2023) के लिए आवेदन मंगाए हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य उम्मीदवार 13 जुलाई तक सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि झारखंड सरकार (Government of Jharkhand State) के कई विभागों में 1551 पदों पर यह भर्ती की जा रही है। इनमें से 1436 पद जूनियन इंजीनियरों के लिए है।

झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 (combined competitive examination 2023) में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। और उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ट्रेड में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं कुछ पदों के लिए उम्मीदवार का संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास भी मांगा गया है>

 

किस के कितने पद

 

पदसंख्या
जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल26 पद
जूनियर इंजीनियर सिविल223
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल46 पद
जूनियर इंजीनियर सिविल अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट188 पद
जूनियर इंजीनियर सिविल वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट400 पद
जूनियर इंजीनियर सिविल रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमें457 पद
स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर55 पद
पाइप लाइन इंस्पेक्टर16 पद
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर44 पद
कुल पदों की संख्या1551

 

योग्यता और वेतन

0- स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर के पदों के लिए विद्युत ट्रेड में डिप्लोमा, आइटीआई पास होना जरूरी है। चयन के बाद उम्मीदवार को पे मैट्रिक्स लेवल 4 के अनुसार 25400 से 81100 वेतनमान दिया जाएगा।

0-पाइप लाइन इंस्पेक्टर के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से प्लंबिंग ट्रेड में पास होना जरूरी है। इस पद के लिए 19,900 से 63200 का वेतनमान दिया जाएगा।

0-जूनियर इंजीनियर (विद्युत) के लिए विद्युत में डिप्लोमा होना चाहिए। चयन के बाद पे मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35400 से 112400 का वेतनमान दिया जाएगा।

0-जूनियर इंजीनियर (यांत्रिकी) के लिए किसी संस्थान से यांत्रिक अभियंत्रण में डिप्लोमा। चयन के बाद पे मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत 35400 से 112400 वेतनमान दिया जाएगा।

0-जूनियर इंजीनियर (असैनिक) के लिए सिविल में डिप्लोमा। चयन के बाद पे मैट्रिक्स लेवल 6 35,400 से 112,400 का वेतनमान दिया जाएगा।

0-जूनियर इंजीनियर (कृषि अभियंत्रण) के लिए कृषि अभियांत्रिकी में डिप्लोमा। इस पद के लिए भी 35400 से 112400 का वेतनमान दिया जाएगा।

0-मोटरयान निरीक्षक के पद के लिए यांत्रिक आटोमोबाइल, अभियांत्रिकी में डिप्लोमा होना चाहिए। इस पद के लिए भी 35,400 से 112400 का वेतनमान दिया जाएगा।

 

आयु सीमा में छूट

इस संयुक्त परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल का होना चाहिए, वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 रखी गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

इस परीक्षा में फॉर्म के साथ ही 100 रुपए का शुल्क भी देना होगा। यह शुल्क सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस वर्ग के लिए रखा गया है। इसके साथ ही एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रुपए शुल्क रखा है।

 

ऐसे करें आवेदन

0-इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आफिशियल वेबसाइट (jssc.nic.in) पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर एप्लिकेशन की लिंक पर क्लिक करेंगे।
0-इसके बाद JDLCCE-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक ओपन हो जाएगी।
0-पहले चरण में रजिस्ट्रेशन फार्म भरना होगा। इसके बाद बाकी जानकारी भरकर जमा करना होगा।

patrika1_2.png

जॉब और करियर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए देखें patrika.com/jobs/

MPPSC: असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पदों पर भर्ती, एडमिट कार्ड जारी
अब चार साल में BA और BSC, ग्रेजुएशन के बाद सीधे कर सकते हैं PHD
तनाव में हैं स्टूडेंट्स तो एक्सपर्स्ट से जानिए ‘एग्जाम टिप्स’, यह है वॉट्सएप नंबर…।
Success Mantra: कॉम्पिटीटिव एग्जाम कोई भी हो, सफलता के लिए ये मंत्र हैं जरूरी

Hindi News / Education News / Jobs / Government Jobs: झारखंड सरकार ने निकाली 1551 पदों पर भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.