भारतीय डाक विभाग ने मेघालय, सिक्किम, त्रिपुरा और मणिपुर के लिए ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस), शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) के पद पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, 16 जून से शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया 23 जून तक चलेगी, जिसमें इच्छुक कैंडिडेट्स 8 दिन के अंदर ही ऑनलाइन अप्लाई कर दें, अन्यथा बाद में वे चाह कर भी अप्लाई नहीं कर सकेंगे।
इंडियन पोस्ट द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, आवेदन करने के बाद आपसे अगर किसी प्रकार की गलती हो जाए तो आप करेक्शन भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए विंडो 24 जून तक खुलेगी, जो 26 जून तक खुली रहेगी, इसके बाद आप किसी प्रकार का करेक्शन भी नहीं कर सकते हैं।
18 से 40 साल है आयु सीमा
ग्रामीण डाक सेवक के पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए, इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी रहेगी।
शैक्षणिक योग्यता ये होना जरूरी
भारतीय डाक विभाग द्वारा निकाली गई इस भर्ती में कैंडिडेट्स की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होना जरूरी है, दसवीं कक्षा में भी मैथ्स, इंग्लिश अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ा गया हो, इसी के साथ अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को कम्प्युटर चलाना और साइकिल चलाना याद होना चाहिए।
रिजर्वेशन कोटे वालों को नहीं भरनी पड़ेगी फीस
डाक विभाग की नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं को 100 रुपए फीस भरनी होगी, हाांकि सभी महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसवुमन कैंडिडेट्स के लिए फीस में छूट रहेगी।