जरूरी तारीखें (Indian Air Force Bharti 2024 Last Date)
अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) के इस पद के लिए 22 मई से ऑनलाइन आवेदन कर शुरू होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 जून है। वहीं, इस पद की भर्ती परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई से 12 जुलाई के बीच होगा। यह भी पढ़ें
मां ने बकरी और भैंस पालकर बेटे को पढ़ाया, लाल ने फहराया यूपीएससी में परचम
आयु सीमा
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार का जन्म 02 जनवरी 2004 और 2 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए। आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट संबंधित सभी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है agnipathvayu.cdac.in यह भी पढ़ें– बॉस से छुट्टी मांगने में लगता है डर?…जानिए इन प्राइवेट कंपनियों के बारे में जहां मिलती है अनियमित छुट्टियां
चयन प्रक्रिया (Indian Air Force Bharti Selection Process)
अग्निवीरवायु (म्यूजिशियन) के पद के लिए अंग्रेजी लिखित परीक्षा, म्यूजिशियन इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में एफिशिएंसी एं टेस्ट, एडेप्टेबिलिटी टेस्ट-I, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, और मेडिकल एक्जामिनेशन देना होगा। इन सभी टेस्ट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। यह भी पढ़ें