Click Here for Download Admit card
26 और 27 दिसंबर को होगा एग्जाम
स्पेशलिस्ट ऑफिसर कॉमन रिक्रूटमेंट प्रॉसेस (CRP-SPL-X) अधिसूचना के अनुसार पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 और 27 दिसंबर 2020 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर किया जाना है। प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटों की होगी और इसके लिए अधिकतम अंक 125 निर्धारित हैं। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी के सेक्शन को छोड़कर अंग्रेजी और हिन्दी दोनो ही भाषाओं में होगा। परीक्षा में एक चौथाई (0.25) अंकों की निगेटिव मार्किंग भी है।
एडमिट कार्ड के साथ ही साथ आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एक सूचना पुस्तिका भी जारी की है। इस सूचना पुस्तिका में आईबीपीएस एसओ प्रिलिम्स 2020 की योजना, मार्किंग और प्रश्नों के विभिन्न भागों की जानकारी दी गयी है। इसके साथ ही सूचना पुस्तिका में विभिन्न खण्डों के सैपल प्रश्न भी दिये गये हैं।
आईबीपीएस ने सूचना पुस्तिका में ही स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी और अन्य जरूरी निर्देश जारी किये हैं। उम्मीदवारों इन निर्देशों को सूचना पुस्तिका में देख सकते हैं।