एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, DSSSB 21 और 22 जून को पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के लिए एग्जाम आयोजित करेगा। विज्ञापन 07/2022 के तहत 142 PGT पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। टीजीटी और सहायक शिक्षक के पदों के लिए एक्साम 24 और 25 जून को आयोजित की जाएगी। डीएसएसएसबी भर्ती अभियान का लक्ष्य विज्ञापन 08/2022 के तहत कुल 632 खाली पदों को भरना है। ऑनलाइन एक्साम और ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के संबंध में विस्तृत निर्देश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शीघ्र ही दिए जाएंगे। ई-एडमिट कार्ड में एक्साम केंद्र का नाम और एग्जाम की तारीख और समय का उल्लेख किया जाएगा।
डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए UGC ने जारी किये नए नियम, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
एग्जाम और एग्जाम डेट्स
21 जून – को पीजीटी ईवीजीसी, पीजीटी अंग्रेजी, अर्थशास्त्रत्त्
22 जून – को पीजीटी हॉर्टिकल्चर, पीजीटी पंजाबी, पीजीटी दर्शनशास्त्रत्त्
23 जून – को मैनेजर मैकेनिकल, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, मैनेजर अकाउंट
24 जून – को सहायक अध्यापक नर्सरी, टीजीटी कंप्यूटर साइंस
25 जून – को टीजीटी कंप्यूटर साइंस, डिप्टी मैनेजर अकाउंट, शिफ्ट इंचार्ज, टेलर मास्टर की एग्जाम होगी
DSSSB exam calendar June 2023 – यहां क्लिक करें