bell-icon-header
झुंझुनू

वैष्णो देवी के लिए शुरू होगी ट्रेन, जानें कहां-कहां रुकेगी

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डब्बे होंगे।

झुंझुनूSep 23, 2024 / 11:49 pm

Rajesh

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डब्बे होंगे।

नवरात्र में माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए अब भक्तों को रेल की सुविधा मिल जाएगी। रेलवे उदयपुर सिटी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा उदयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। यह ट्रेन झुंझुनूं के रास्ते होकर गुजरेगी। यह ट्रेन 09603 हर बुधवार को दोपहर 12.22 पर झुंझुनूं से रवाना होगी। झुंझुनूं में इसका ठहराव दो मिनट का होगा। गुरुवार सुबह 6.35 पर वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचा देगी। वापसी में यह ट्रेन 09604 कटरा से गुरुवार को सुबह 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को रात दो बजकर 28 मिनट पर झुंझुनूं व दोपहर 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा02.अक्टूबर.24 से 13.नवम्बर.24 तक (07 ट्रिप) चलेगी।

यहां रुकेगी

यह ट्रेन मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिडावा, सुरजगढ, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इतने डिब्बे रहेंगे

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 21 डब्बे होंगे।

Hindi News / Jhunjhunu / वैष्णो देवी के लिए शुरू होगी ट्रेन, जानें कहां-कहां रुकेगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.