bell-icon-header
झुंझुनू

नहर के लिए बाघोली, ककराना, चंवरा व चौफूल्या में सर्वे

काटली नदी के बहाव क्षेत्रों में इन स्थानों में से उपयुक्त स्थानों पर वाटर रिजर्वेयर बनाया जाएगा, ताकि यमुना जल को जिले में अधिक से अधिक रिजर्व किया जा सके। नहर के लिए पानी हरियाणा के ताजेवाला हैडवर्क्स (हथिनीकुंड बैराज) से लाया जाएगा। यह पानी पाइप लाइन के माध्यम से सबसे पहले चूरू जिले के राजगढ उपखंड के हांसियावास गांव में आएगा।

झुंझुनूApr 14, 2024 / 12:50 pm

Rajesh

झुंझुनूं क्षेत्र के काटली नदी क्षेत्र में नहर के पानी के लिए सर्वे करती टीम।


जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की टीम ने शनिवार को राजस्स्थान के उदयपुरवाटी में काटली नदी के विभिन्न क्षेत्रों में वाटर रिजर्वेयर (जलाशय) बनाने के लिए सर्वे किया। टीम ने बाघोली, ककराना, चंवरा, चौफूल्या में सर्वे कर ग्राऊंड रिपोर्ट तैयार की। काटली नदी के बहाव क्षेत्रों में इन स्थानों में से उपयुक्त स्थानों पर वाटर रिजर्वेयर बनाया जाएगा, ताकि यमुना जल को जिले में अधिक से अधिक रिजर्व किया जा सके। सर्वे के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता महेंद्र कुमार बुरडक, नथमल खेदड़, सहायक अभियंता सुलभ कुमावत, नाथूराम तथा कनिष्ठ अभियंता शुभम गढ़वाल व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

रेलवे लाइन के सहारे पाइप डालने की योजना

नहर के लिए पानी हरियाणा के ताजेवाला हैडवर्क्स (हथिनीकुंड बैराज) से लाया जाएगा। यह पानी पाइप लाइन के माध्यम से सबसे पहले चूरू जिले के राजगढ उपखंड के हांसियावास गांव में आएगा। जमीन अधिग्रहण में लगने वाला धन व समय बचाने के लिए टीम रेलवे लाइन के नजदीक-नजदीक पाइन बिछाने पर भी कार्ययोजना बना रही है। ताकि किसानों को भी परेशानी नहीं आए। हांसियावास के अलावा 3 से 4 वाटर रिजर्वेयर झुंझुनूं जिले में बनाने की योजना है।

Hindi News / Jhunjhunu / नहर के लिए बाघोली, ककराना, चंवरा व चौफूल्या में सर्वे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.