bell-icon-header
झुंझुनू

Jhunjhunu news : बावरिया गैंग में शामिल ननद-भौजाई मिलकर देती है चोरी को अंजाम

आरोपी कृष्णा पत्नी रघुवीर बावरिया निवासी ढाणा व विमला पत्नी श्रवण उर्फ जाडा बावरिया निवासी पाटोदा, झज्झर है और बावरिया गैंग से जुड़ी हैं और आदतन चोर हैं। दोनों आरोपी आपस में ननद-भोजाई हैं। दोनों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

झुंझुनूSep 21, 2024 / 01:50 pm

Jitendra

झुंझुनूं. जिले में बावरिया गैंग सक्रिय हो रही है। इस गैंग में ज्यादातर महिला-पुरुष आपस में रिश्तेदार हैं और जगह-जगह लगने वाले मेलों में मिलकर चेन स्नैचिंग करने समेत अन्य चोरी की वारदातों को अंजाम देती हैं। राजस्थान समेत अन्य राज्यों के पुलिस थानों में इस बावरिया गैंग की महिला सदस्यों के ​खिलाफ मामले दर्ज हैं। हाल ही में बावरिया गैंग में शामिल ननद-भौजाई ने मिलकर झुंझुनूं जिले के बीबासर गांव में लगे गुलाबगिरी महाराज के मेले में चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया। थानाधिकारी दयाराम चौधरी ने बताया कि तोगड़ा खुर्द निवासी मोनिका पुत्री ओमप्रकाश जाति मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि 18 सितंबर को वह अपने अपने परिवार सहित बीबासर मेले में धोक लगाने गई थी। परिवार के साथ बीबासर मंदिर मे दर्शन करने के लिए लाइन में लगे हुए थे कि इसी दौरान उसके पास दो-तीन तीन अजनबी महिलाए भी लाइन में लगी हुई थी। एक महिला ने उसके के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गई। चेन का वजन करीब 7 ग्राम था। पुलिस को जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि चेन तोड़ने की आरोपी कृष्णा पत्नी रघुवीर बावरिया निवासी ढाणा व विमला पत्नी श्रवण उर्फ जाडा बावरिया निवासी पाटोदा, झज्झर है और बावरिया गैंग से जुड़ी हैं और आदतन चोर हैं। दोनों आरोपी आपस में ननद-भोजाई हैं। दोनों को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। कई चोरियां और खुलने की संभावना है। दोनों के खिलाफ पचेरी कलां, उदयपुरवाटी, झज्झर, भिवानी, मानेसर आदि में कई मामले दर्ज हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhunjhunu / Jhunjhunu news : बावरिया गैंग में शामिल ननद-भौजाई मिलकर देती है चोरी को अंजाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.