scriptआखिर जिंदगी से जंग हार गया चिता पर हिलने वाला रोहिताश, झुंझुनूं से जयपुर लाते समय तोड़ा दम | Rohitash who was lying on pyre in bdk hospital of Jhunjhunu died while being brought to Jaipur | Patrika News
झुंझुनू

आखिर जिंदगी से जंग हार गया चिता पर हिलने वाला रोहिताश, झुंझुनूं से जयपुर लाते समय तोड़ा दम

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के BDK अस्पताल में जिस शख्स का मृत बताकर पोस्टमार्टम किया गया था, आखिरकार उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।

झुंझुनूNov 22, 2024 / 11:34 am

Nirmal Pareek

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में एक शख्स के साथ हुई लापरवाही में बड़ी खबर सामने आई है। जिस शख्स का अस्पताल में मृत बताकर पोस्टमार्टम किया गया था, आखिरकार उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। इस घटना के बाद से ही पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इस लापरवाही पर तीन डॉक्टरों को निलंबित भी किया गया है।
बता दें, गुरूवार को रोहिताश को झुंझुनूं के BDK अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर कागजों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तैयार कर दी थी। गनीमत रही कि चिता पर आग लगाने से पहले युवक की सांसें चलने लग गई थी, लेकिन फिर से युवक की देर रात तबीयत बिगड़ गई।
इसके बाद युवक को झुंझुनूं के BDK अस्पताल से जयपुर के SMS अस्पताल के लिए रैफर किया गया था, लेकिन SMS अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचने से पहले रोहिताश ने दम तोड़ दिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी ने रोहिताश की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रोहिताश के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।
यह भी पढ़ें

झुंझुनूं में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने लिख दिया मौत का कारण, फिर जिंदा हुआ शख्स; कलक्टर ने दिया ये जवाब

दरअसल, रोहिताश को बीते कल झुंझुनूं के भगवान दास खेतान अस्पताल में बेहोशी की हालात में लाया गया था, यहां चिकित्सकों ने रोहिताश को मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन अंतिम संस्कार से ठीक पहले रोहिताश की सांसें वापस चलने लगी थी और चिता पर हिलने लगा था। इसके बाद परिजन रोहिताश को दोबार BDK अस्पताल लेकर आए थे। इसके बाद रोहिताश को जयपुर रैफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही मौत की जंग हार गया।
इधर, इस घटना में लापरवाही सामने आने के बाद देर रात जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने जांच कमेटी बनाई और उनकी अनुशंसा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव निशा मीणा ने बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश कुमार जाखड़ व डॉ. नवनीत मील को निलम्बित कर दिया था।

Hindi News / Jhunjhunu / आखिर जिंदगी से जंग हार गया चिता पर हिलने वाला रोहिताश, झुंझुनूं से जयपुर लाते समय तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो