झुंझुनू

Rajasthan Accident: दो बाइकों की भयंकर भिड़ंत में 2 की मौत, बहन के खेत में निनाण कराकर लौट रहे थे भाई

2 Youth Died In 2 Bike Collision: झुंझुनूं के महनसर के तीन सगे भाई चिरंजीलाल, राजेन्द्र व धर्मेंद्र बहन के खेत में निनाण करने के बाद वापस लौट रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया।

झुंझुनूDec 14, 2024 / 12:52 pm

Akshita Deora

झुंझुनूं जिले के अलसीसर धनुरी पुलिस थाना अंतर्गत रामपुर कांट सड़क मार्ग पर शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत है गई। वहीं दो घायल हो गए। जिनका झुंझुनूं में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार क्यामसर(धनूरी) का परवेज पुत्र अब्दुल जब्बार राणासर से अपने गांव बाइक से जा रहा था। वहीं महनसर के तीन सगे भाई चिरंजीलाल, राजेन्द्र व धर्मेंद्र पुत्र रतनलाल हरिपुरा में अपनी बहन के खेत में निनाण करने के बाद वापस गांव बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान कांट के पास दोनों बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें क्यामसर के परवेज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महनसर के धर्मेंद्र ने बीडीके अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परवेज के शव को मलसीसर उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में व धर्मेंद्र के शव को बीडीके की मोर्चरी में रखवाया है।
यह भी पढ़ें

गाजर के हलवे ने बर्बाद कर दी शादीशुदा महिला की जिंदगी, 4 साल तक होता रहा रेप, मंगलसूत्र तक छीना

घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल


झुंझुनूं के महनसर के तीन सगे भाई चिरंजीलाल, राजेन्द्र व धर्मेंद्र बहन के खेत में निनाण करने के बाद वापस लौट रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया। जिसमें 2 की हालत गंभीर है और 1 की मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी घर वालों को लगते ही घर में चीख-पुकार मच गई। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan Accident: दो बाइकों की भयंकर भिड़ंत में 2 की मौत, बहन के खेत में निनाण कराकर लौट रहे थे भाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.