दरअसल, कुछ गंभीर रोग वाले रोगियों को दर्द से राहत या फिर नींद के लिए कुछ ऐसी दवाएं दी जाती हैं जिससे रोगी को आराम मिल जाता है। हालांकि, नशे के आदी कुछ युवक जान-पहचान वाले चिकित्सकों से पर्ची पर दवाएं लिखवा रहे हैं। सरकारी अस्पताल के चिकित्सक को किसी डॉक्टर की लिखी पुरानी पर्ची दिखाकर भी दवाएं लिखवा ली जाती हैं।
यह भी पढ़ें
इस बोर्ड की परीक्षा में होगा बड़ा बदलाव, अब ऑन डिमांड होगी एग्जाम; ऐसा करने वाला बना पहला राज्य
इसलिए पुलिस में नहीं करते शिकायत
पिलानी के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ महीनों पहले एक चिकित्सा अधिकारी ने नशे की दवा लेने के लिए आने वाले युवकों की शिकायत पुलिस में लिखित रूप से की थी। इसकी जानकारी आरोपी युवकों को मिल गई। उन्होंने शिकायत करने वाले चिकित्सक का पीछा करना शुरू कर दिया। इससे डर कर चिकित्सक ने अपनी शिकायत वापस ले ली। इस घटना के बाद डॉक्टर पुलिस में शिकायत करने से बच रहे हैं।अलग-अलग अस्पतालों से ले रहे नशे की गोलियां
नशे के आदी युवक नशे की दवाओं के लिए अस्पताल और चिकित्सक बदलते रहते हैं। वह पहले जान-पहचान वाले चिकित्सक से दवा लिखवाते हैं, बाद में उसी पर्ची को आधार बनाकर दूसरे डॉक्टर से दवा लिखवा लेते हैं। शक होने पर दूसरे अस्पताल या फिर दूसरे जिले के अस्पताल में जाकर दवा लिखवा लेते हैं। यह भी पढ़ें
शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आई बड़ी अपडेट, चहेतों के लिए चल रहा ये बड़ा खेल; जानें
पिलानी के ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजीव दूलड़ का कहना है कि आस-पास के राजकीय अस्पतालों में इस प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दवाओं से नशा करने वाले युवा चिकित्सक को विश्वास दिलवाने के लिए कभी दोस्त के साथ तो कभी महिला को साथ लेकर दवा लिखवाने के लिए आते हैं। कई बार विवाद भी करने लगते हैं। मजबूरन पुलिस बुलानी पड़ती है।पत्रिका की पड़ताल में सामने आए इस तरह के केस
केस-1 : पिलानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन युवक बाइक से आए और अलग-अलग चिकित्सकों के पास पर्चियां लेकर दवाई लिखवाने गए। चिकित्सक ने मना कर दिया तो झगड़ा करने लगे। अन्य नर्सिंग स्टाफ ने तीनों को अस्पताल से बाहर निकाला। दरअसल वे नींद और नशे के काम आने वाली गोलियां बिना बीमारी के लेना चाहते थे। केस-2 : झुंझुनूं में बीडीके अस्पताल में 18 साल का एक युवक मनोरोग विशेेषज्ञ के पास पहुंचा। उसने चिकित्सक से कहा कि उसे नींद नहीं आने की शिकायत है। इस पर चिकित्सक ने उसे दवा लिख दी। पता चलते ही घरवालों ने चिकित्सक को आगाह किया कि उसे नींद की कोई शिकायत नहीं है, वह नशे का आदी है।
यह भी पढ़ें