झुंझुनू

Rajasthan News: राजस्थान में व्यापारी को मिली धमकी, कहाः 4-5 दिन खा-पी लो, तुम्हारी जिंदगी इतनी ही है

Rajasthan News: ट्रैक्टर पाटर्स दुकान के मालिक ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

झुंझुनूJul 01, 2024 / 02:56 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: झुंझुनूं के कोतवाली थाना क्षेत्र के रोड नंबर तीन पर पेट्रोल पंप के सामने ट्रैक्टर पार्ट्स का सामान बेचने वाले एक दुकानदार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस को रोड नंबर तीन स्थित बालाजी ट्रैक्टर पार्ट्स के मालिक राजकुमार सहारण की ओर से दिए गए परिवाद के अनुसार धमकी देने वाले आरोपी गाड़ी में सवार होकर आए। दुकान मालिक राजकुमार ने परिवाद में बताया है कि धमकी देने वालों ने कहा कि चार-पांच दिन खा-पी लो, तुम्हारी जिंदगी इतनी ही है। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए, लेकिन पुलिस जांच में मामला अंडरग्राउंड बिजली लाइन डालने वाले ठेकेदार के साथ काम करने वाले सुपरवाइजर व मजदूरों का दुकानदार के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी का निकला।

एक के हाथ में फावड़ा

मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में चार युवक दिखाई दे रहे हैं। इनमें तीन युवक पहले आते हैं और दुकान के सामने खड़े हो जाते हैं। तीनों युवकों के सिर पर सफेद तोलिया बंधा हुआ है। इनमें एक शख्स के हाथ में फावड़ा भी है। तीनों युवकों को देखने के बाद दुकान में काम करने वाले कुछ लोग बाहर आते हैं। इतने में ही एक और युवक आता है। इसी बीच दुकान मालिक समेत कई अन्य लोग बाहर निकलते हैं। सभी के बीच बहसबाजी होती है। इसके बाद चारों युवक चले जाते हैं।

चार हिरासत में

कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि जान से मारने की धमकी देने जैसा कोई मामला नहीं है। दुकानदार व बिजली लाइन डालने वाली ठेकेदार कंपनी के सुपरवाइजर और मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। मामले में दो सुपरवाइजर व दो मजदूरों को हिरासत में लिया गया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।

दुकान मालिक बोला-पहले हमला हो चुका

दुकान मालिक राजकुमार सहारण ने इस संबंध में कोतवाली थाने में परिवाद दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जान से मारने की धमकी देने वाले किसी भी शख्स को वे नहीं पहचानते हैं। तीन चार महीने पहले भी उस पर हमला हुआ था, जिसमें पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें

Jhunjhunu News: बारिश के पानी में बह गए दो युवक, एक की मौत; लोहे की केबिन में दौड़ा था करंट

Hindi News / Jhunjhunu / Rajasthan News: राजस्थान में व्यापारी को मिली धमकी, कहाः 4-5 दिन खा-पी लो, तुम्हारी जिंदगी इतनी ही है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.