bell-icon-header
झुंझुनू

राजस्थान रोडवेज की बस में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते युवक गिरफ्तार

झुंझुनू/खेतड़ीनगर। पुलिस ने राजस्थान रोडवेज बस में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की शिशियां बरामद की गई हैं।

झुंझुनूApr 10, 2024 / 01:09 pm

Kirti Verma

झुंझुनू/खेतड़ीनगर। पुलिस ने राजस्थान रोडवेज बस में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की शिशियां बरामद की गई हैं। थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली की सिंघाना से खेतड़ी जा रही रोडवेज बस में एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। इस पर आजाद मार्केट के पास नाकाबंदी की गई। जहां पुलिस ने बस को रोक कर तलाशी ली तो उसमें बैठा युवक वार्ड 15 मीणा का मोहल्ला थोई निवासी महेंद्र मीणा (20) पुत्र हरीराम मीणा घबरा गया।

यह भी पढ़ें

60-70 के दशक में जनता तय करती थी चुनावी मुद्दे, नेता करते थे सीधा संवाद

तलाशी लेने पर उसके पास मादक पदार्थ की शिशियां मिली। पुलिस ने जिला औषधि नियंत्रक अधिकारी को मौके पर बुलाया तथा युवक के पास मिले नशीले पदार्थों की तस्दीक करवाई तो सामने आया कि युवक प्रतिबंधित नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत तीन-चार मामले पहले से दर्ज हैं। इस दौरान टीम में थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल, एचसी राजेश कुमार, कांस्टेबल योगेश, नेमीचंद, चंद्रपाल आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें

रणथम्भौर पार्क की एडवांस बुकिंग प्रक्रिया में जल्द हो सकता है बदलाव

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान रोडवेज की बस में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते युवक गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.