पुलिस ने छुड़ाया था गब्बर गैंग से कब्जा राकेश झाझडिय़ा हत्याकांड के बाद शहर के प्रमुख राणी सती मंदिर के पास स्थित लाल कोठी का कब्जा पुलिस ने गब्बर गैंग से छुड़वाया था। शहर के मध्य स्थित यह पुरानी हवेली लम्बे समय से गब्बर गैंग का ठिकाना था। राकेश झाझडिय़ा हत्याकांड की योजना इसी हवेली में बनाई गई थी। सूचना पर पुलिस ने हवेली को घेर कर तलाशी ली तो उसमें करीब दो ट्रक कबाड़ का सामान मिला। जनता की मांग पर एसपी के निर्देश पर यहां तत्काल पुलिस चौकी स्थापित की गई।
बढ़ रहा है साइबर अपराध ऑनलाइन कामकाज, जागरूकता की कमी और तकनीक की जानकारी के अभाव में जिले में साइबर अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिले में पिछले वर्षों के मुकाबले आठ फीसदी तक साइबर अपराध में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। साइबर अपराधियों ने भी ठगी के नए तरीके इजाद कर लिए है। ऑटीपी पूछकर खाते से पैसा निकालना तो आम हो गया है। कई लोग ठगी के शिकार होने के बाद पुलिस तक भी नहीं पहुंचते। वजह है कि इस तरह के अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आते।
डीवाईएसपी समेत 15 का होगा स्टाफ लाल कोठी में खुलने वाले साइबर थाने में डीवाईएसपी रेंक का अधिकारी बैठेगा। इसके साथ ही चार एएसआई सहित 15 जवानों की तैनाती की जाएगी। इस थाने की सबसे खास बात यह है कि इसका कार्यक्षेत्र संपूर्ण जिला रहेगा। इसके साथ ही पुलिस ने जन सहयोग से लाल कोठी के जीर्णोद्धार की भी तैयारी कर ली है।
इनका कहना है… लालकोठी में साइबर थाना खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सरकार की स्वीकृति आने के साथ ही यहां पर साइबर थाना खोल दिया जाएगा। इसके बाद साइबर अपराध को रोकने में मदद मिलेगी।
डॉ. तेजपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं