bell-icon-header
झुंझुनू

राजस्थान के इस जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अगले आदेश तक जमा नहीं कराने होंगे 800 से 7000 रुपए

Jhunjhunu News: कृषि उपभोक्ताओं के नोटिस पहले ही होल्ड कर दिए गए थे। ऐसे में घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को यह सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करानी पड़ेगी।

झुंझुनूSep 21, 2024 / 01:57 pm

Rakesh Mishra

Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। उपभोक्ताओं से लोड बढ़ाने के नाम पर वसूली जाने वाली सिक्योरिटी राशि को एक बार आगामी आदेशों तक होल्ड कर दिया गया है। निगम की ओर से जिले में सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि जमा कराने के लिए नोटिस देने की तैयारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन अब अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से इन नोटिसों को होल्ड कर दिया गया है। इसके चलते उपभोक्ताओं को फिलहाल यह नोटिस राशि जमा नहीं करानी है।

पांच लाख उपभोक्ताओं को राहत

अधिकारियों की मानें तो जिले के पांच लाख घरेलू उपभोक्ताओं को नोटिस देकर सिक्योरिटी राशि वसूली जानी थी। निगम की ओर से करीब पांच लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सिक्योरिटी राशि जमा कराने के लिए नोटिस जारी करने थे। नोटिस देने की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया, लेकिन अब आगामी आदेशों तक सिक्योरिटी राशि को होल्ड कर दिया गया है। कृषि उपभोक्ताओं के नोटिस पहले ही होल्ड कर दिए गए थे। ऐसे में झुंझुनूं के घरेलू व कृषि उपभोक्ताओं को यह सिक्योरिटी राशि जमा नहीं करानी पड़ेगी।

इन उपभोक्ताओं को जमा करानी होगी सिक्योरिटी राशि

घरेलू व एग्रीकल्चर उपभोक्ताओं के अलावा अब सिर्फ बड़े उद्योग, मध्यम उद्योग, मिक्स्ड लोड, नॉन डोमेस्टिक, पब्लिक स्ट्रीट लाइट, लघु उद्योगों को सिक्योरिटी राशि जमा करानी होगी। निगम की ओर से यह राशि 800 रुपए से लेकर 7 हजार रुपए तक है। तय समय में राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन काटे जा सकते हैं। नोटिसों में मीटर के स्वीकृत लोड से कई गुणा तक बढ़ाया गया है। जबकि उपभोक्ताओं की ओर से लोड बढ़ाने का कोई आवेदन नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें

Jhunjhunu By-Election 2024: ओला परिवार के गढ़ में बन रहे नए समीकरण, राजेन्द्र गुढ़ा ने बढ़ाई BJP-कांग्रेस की टेंशन

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान के इस जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, अगले आदेश तक जमा नहीं कराने होंगे 800 से 7000 रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.