bell-icon-header
झुंझुनू

इंस्पायर अवॉर्ड : क्रिएटिव आइडिया देने में राजस्थान के विद्यार्थी सबसे आगे

Rajasthan News: 15 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, टॉपर रहने की शुरुआत वर्ष 2019 में झुंझुनूं ने की

झुंझुनूAug 24, 2024 / 01:44 pm

Alfiya Khan

झुंझुनूं. झुंझुनूं के स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बीच रचनात्मक व नवाचार सोच पैदा करने के उद्देश्य से शुरू की गई इंस्पायर अवॉर्ड योजना के नामांकन करवाने में पूरे देश में राजस्थान अग्रणी बना हुआ है। टॉपर रहने की शुरुआत वर्ष 2019 में झुंझुनूं ने की थी। इसके बाद झुंझुनूं मॉडल का अध्ययन करवाकर राजस्थान के सभी जिलों में इसे लागू करवाया गया।
अब हर साल राजस्थान टॉपर राज्यों में शामिल हो रहा है। इस योजना के पात्र विद्यार्थी 15 सितंबर तक आवेदन और आइडिया सब्मिट कर सकते है। नामांकन करने वाले बच्चे को आइडिया का शीर्षक, उद्देश्य और वह कैसे समाज के लिए उपयोगी हो सकता है, इसका विवरण लिखना होगा। साथ ही मॉडल की एक फोटो भी भेजनी होगी।

मिलेंगे दस हजार रुपए

इस योजना के तहत आवेदन करने वाले छात्र के खाते में दस हजार रुपए मॉडल तैयार करने के लिए दिए जाते हैं। इसके बाद जिला स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सलेक्शन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी व प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। वहीं शीर्ष 60 नए आइडिया वाले मॉडल को राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित किया जाएगा। फिर उन्हें राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सलेक्टेड छात्रों को सकुरा एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत जापान ले जाया जाएगा। झुंझुनूं के मेहुल राष्ट्रीय स्तर पर हो चुका।
rajasthan news

इस तरह बच्चे कर रहे कमाल

झुंझुनूं के कालीपहाड़ी निवासी मेहुल ने दिव्यांगों के लिए एक ऐसी वैशाखी का मॉडल तैयार किया, जिसमें छाता, मोबाइल ग्रिपर, टॉर्च, पावर बैंक भी लगाया गया, ताकि दोनों हाथों से बैसाखी लेकर चलने वाले दिव्यांगों को अपने मॉडल के साथ मेहुल कोई परेशानी न हो। राष्ट्रीय स्तर पर जनवरी 2019 में प्रदेश से 18 बाल वैज्ञानिकों के साथ मेहुल को सम्मानित किया गया।।

Hindi News / Jhunjhunu / इंस्पायर अवॉर्ड : क्रिएटिव आइडिया देने में राजस्थान के विद्यार्थी सबसे आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.