bell-icon-header
झुंझुनू

IMD Rain Alert: अगले 3 घंटे में होगी बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ YELLOW ALERT

IMD Yellow Alert: झुंझुनूं जिले में तीन-चार दिन से कम हुए सर्दी के असर ने मंगलवार को फिर से जोर पकड़ लिया। सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे की वजह से वाहन चालकों को परेशानी हुई।

झुंझुनूJan 31, 2024 / 09:45 am

Akshita Deora

Rain In Next 3 Hours: झुंझुनूं जिले में तीन-चार दिन से कम हुए सर्दी के असर ने मंगलवार को फिर से जोर पकड़ लिया। सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे की वजह से वाहन चालकों को परेशानी हुई। करीब दस बजे बजे धूप निकलने के बाद कोहरा छंटा। दोपहर को धूप ने सर्दी से लोगों को राहत दी। शाम होते ही फिर से सर्दी का असर बढ़ गया। पिलानी मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तामपान 20.0 और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

मौसम विभाग का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 31 जनवरी के लिए सुबह 9 बजे अलर्ट जारी करते हुए अगले 3 घंटे में झुंझुनूं, चूरू और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी/हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। विभाग ने मौसम के पलटने की भी आसार जताये है। विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में 2 विक्षोभ भी सक्रिय होंगे, जिसमें आज एक विक्षोभ सक्रिय होने वाला है और दूसरा 4 फरवरी तक सक्रिय होगा।

 

Hindi News / Jhunjhunu / IMD Rain Alert: अगले 3 घंटे में होगी बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ YELLOW ALERT

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.