झुंझुनू

खुशियों की पेंशन: सीएम भजनलाल शर्मा ने 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1037 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए

सीएम भजनलाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 88.44 लाख लाभार्थियों के खातों में 1037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की है।

झुंझुनूJun 27, 2024 / 10:01 pm

Suman Saurabh

झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनू से सीएम भजनलाल शर्मा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 88.44 लाख लाभार्थियों के खातों में 1037 करोड़ रुपए से अधिक की राशि ट्रांसफर की है। इस दौरान सीएम ने लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें मिल रही पेंशन के बारे में जानकारी ली। सीएम ने कार्यक्रम को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- “हमने पेंशन बढ़ाने का वादा किया था, यह वादा पूरा हुआ। खुशी है कि बढ़ी हुई राशि झुंझुनूं की धरती से गई है। इस राशि से जरूरतमंद अपनी बुनियादी आवश्यकता को पूरा कर सकेंगे। उन्हें आर्थिक रूप से संबल मिलेगा।”

हमारी सरकार जरूरतमंदों के साथ खड़ी है: CM भजनलाल शर्मा

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास’ की भावना से हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों और उनके परिवारों को राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ मिले। उन्होंनें लोगों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी सरकार जन कल्याण के लिए कार्य जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सिलेंडर 450 रुपए देने का वादा किया था, जो 1 जनवरी से 73 लाख बहनों को सिलेंडर दिए। सीएम ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाई है। आने वाले दिनों में यह राशि भी किसानों के खाते में आने वाली है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Budget 2024: सरकार ने मांगे सुझाव, पहली बार एक लाख से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा; हर पांचवीं मांग रोजगार की

इन योजनाओं का संचालन कर रही राजस्थान सरकार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

Hindi News / Jhunjhunu / खुशियों की पेंशन: सीएम भजनलाल शर्मा ने 88.44 लाख लाभार्थियों के खाते में 1037 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.