script800 किमी पीछा किया, 100 जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब पकड़ में आए हत्या के तीन आरोपी | Chased for 800 km, scanned CCTV footage from 100 places, then three accused of murder were caught | Patrika News
झुंझुनू

800 किमी पीछा किया, 100 जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब पकड़ में आए हत्या के तीन आरोपी

आरोपियों को गिरफ्तार करने में सिंघाना थानाधिकारी कैलाशचंद यादव, सउनि प्रभारी, डीएसटी शेर सिंह, हेड कांस्टेबल शशिकांत डीएसटी झुंझुनूं व कांस्टेबल सुरेन्द्र काजला डीएसटी झुंझुनूं की विशेष भूमिका रही।

झुंझुनूSep 24, 2024 / 12:30 pm

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी।

सिंघाना थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में 18 सितम्बर 2024 को घर में घुसकर महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी ढाणी पिठौला के रहने वाले हैं। उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। हालांकि मुख्य आरोपी सांतडिया निवासी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने लगभग आठ सौ किलोमीटर तक पीछा किया। सौ से अधिक जगह सीसीटीवी कैमरे खंगाले, साइबर सेल की मदद ली। इसके बाद आरोपियों को पकड़ा जा सका।
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव व उसके साथियों ने महिला सजना देवी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अनुसंधान अधिकारी बुहाना डिप्टी नोपाराम भाकर ने जांच प्रारंभ की। पुलिस टीमों ने सिंघाना, पचेरी कलां, नारनौल, अटेली, रेवाडी, कोटपूतली, शाहपुरा, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, राजसमंद, उदयपुर, खैरवाडा, अहमदाबाद तथा इसके अलावा करीब 100 जगह के सीसीटीवी फुटेज देखे।

अलग-अलग जगह से किया गिरफ्तार

आरोपी विकास उर्फ कोला को रेवाडी में रोहतक बाइपास पुलिया के नीचे से, आरोपी आकाश उर्फ जेडी को अहमदाबाद के साबरमती रेलवे स्टेशन से तथा आरोपी सतीश उर्फ मुसिया को अजमेर में नसीराबाद बाइपास से दस्तयाब किया जाकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- विकास उर्फ कोला पुत्र बालचंद जाति अहीर उम्र 29 साल निवासी ढाणी पिठौला थाना सिंघाना, इसके खिलाफ सूरजगढ़ में 323,341,325,308 सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज है।

-सतीश उर्फ मुसिया पुत्र भगवती प्रसाद जाति अहीर उम्र 30 साल निवासी ढाणी पिठौला थाना सिंघाना- आकाश उर्फ जेडी पुत्र जगदेव जाति अहीर उम्र 24 साल निवासी ढाणी पिठौला पुलिस सिंघाना

इनकी रही अहम भूमिका

आरोपियों को गिरफ्तार करने में सिंघाना थानाधिकारी कैलाशचंद यादव, सउनि प्रभारी, डीएसटी शेर सिंह, हेड कांस्टेबल शशिकांत डीएसटी झुंझुनूं व कांस्टेबल सुरेन्द्र काजला डीएसटी झुंझुनूं की विशेष भूमिका रही। इसके अलावा सिंघाना थाने की टीम, जिला स्पेशल टीम व पुलिस अधीक्षक की टीम की अहम भूमिका रही।बदला लेने के लिए की थी हत्या
हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव के पिता हरफूलसिंह यादव की रुपए के लेन-देन को लेकर खानपुर निवासी वेदप्रकाश जाट व उसके साथियों ने मिलकर 26 अक्टूबर 2021 को गोली मार कर हत्या कर दी थी। उसके बाद से ही हिस्ट्रीशीटरर उमेश यादव अपने पिता की हत्या का बदलना लेने की फिराक में था। उमेश यादव ने जेल में बंद हत्या के आरोपी वेदप्रकाश जाट की पत्नी सज्जना देवी को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

Hindi News / Jhunjhunu / 800 किमी पीछा किया, 100 जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब पकड़ में आए हत्या के तीन आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो