जानकारी के अनुसार थानेदार सुखदेव सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मवीर, हेड कांस्टेबल भीमकोर, हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल धर्मेंद्र, विजेंद्र, घनश्याम, अमित कुमार, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार सहित शराब ठेकेदार बिल्लू गढ़वाल पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा हेड कांस्टेबल भीमकोर, घनश्याम व अमित कुमार को लाइन में भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से हवासिंह मेघवाल सहित उनके परिवार व रिश्तेदारों पर किए गए मुकदमे की जांच चिड़ावा के सीआई विनोद सांभरिया करेंगे।
वहीं, ग्रामीण राजेश कुमार की ओर से पुलिस कर्मियों के खिलाफ हुई एफआईआर की जांच चिड़ावा डिप्टी विकास धीधवाल करेंगे। राजेश दहिया ने बताया कि ग्रामीणों की मांग मान ली गई है धरना समाप्त कर दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल में बसपा चूरू जिलाध्यक्ष देईराम मेघवाल, कैलाश दास महाराज सारी, धर्मपाल गांधी, एडवोकेट हवासिंह चौहान, सरपंच प्रतिनिधि सुनील बीजारणीयां जाखोद, संदीप पाटील, राजवीर खूडी शामिल रहे।
विधायक काला ने एसपी से की बात
सूरजगढ़ पुलिस के खिलाफ चला आ रहे हैं धरने पर गुरुवार को पिलानी विधायक पितराम काला धरने पर पहुंचे और ग्रामीणों की पीड़ा जानी। इसके बाद विधायक काला ने एसपी शरद चौधरी सहित डिप्टी विकास धींधवाल से बातचीत की और ग्रामीण पर पुलिस की ओर की गई बर्बरता के खिलाफ पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कार्रवाई की मांग की। विधायक काला ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो विधानसभा में मामला उठाएंगे। विधायक काला के साथ अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति झुंझुनूं के जयलाल सिंह, बलवीर सिंह काला, रामनिवास भूरिया, देशकरण सिंह मेहरिया, रामप्रसाद आल्हा, रधुवीर सिंह भाटिया भी थे। यह भी पढ़ें