झुंझुनू

मुकेश यादव को क्यों मिला अति विशिष्ट सेवा मेडल, जानें पूरी कहानी

छोटे से गांव शिमला से निकले लाडले मुकेश यादव की बहादुरी से पूरे गांव को गर्व हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश को सम्मानित होना देखना सुखद पल रहा। खुशी में गांव में मिठाई बांटी गई। मुकेश का बचपन से वायु सेना में अफसर बनने का सपना था।

झुंझुनूJan 28, 2024 / 12:35 am

Rajesh

एयर कमोडोर मुकेश कुमार यादव

Air Commodore Mukesh Kumar Yadav

राजस्थान के नीमकाथाना जिले के खेतड़ी उपखंड के शिमला गांव निवासी एयर कमोडोर मुकेश कुमार यादव पुत्र सज्जन सिंह यादव को गणतंत्र दिवस के अवसर पर अति विशिष्ट सेवा मेडल देकर सम्मानित किया गया । यादव को यह सम्मान एयर इंडिया 2023 में एयरफोर्स स्टेशन बेंगलुरु में एयर ऑफिसर कमांडिंग पद पर रहकर आयोजन के सफल संयोजन के लिए तथा स्वर्ण विजय वर्ष कॉन्क्लेव का बेंगलुरु में सफल आयोजन के लिए दिया गया । इन्हें पूर्व में वायु सेवा मेडल वीरता पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है। 14 वें एयर इंडिया 2023 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। रक्षा मंत्री एवं रक्षा सचिव ने भी अवलोकन किया था। जिसे 5 दिनों तक 5.5 लाख देश-विदेश के दर्शकों ने देखा था ।
पूरे गांव को गर्व

छोटे से गांव शिमला से निकले लाडले मुकेश यादव की बहादुरी से पूरे गांव को गर्व हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश को सम्मानित होना देखना सुखद पल रहा। खुशी में गांव में मिठाई बांटी गई। मुकेश का बचपन से वायु सेना में अफसर बनने का सपना था।

Hindi News / Jhunjhunu / मुकेश यादव को क्यों मिला अति विशिष्ट सेवा मेडल, जानें पूरी कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.