झांसी

बैलेंस बिगड़ने से पलट गई टैक्सी, 7 आशा बहू घायल, 2 की हालत गंभीर

झांसी के बबीना में एक टैक्सी(आपे) पलट गई है। जिसमें सवार 7 आशा बहू घायल हो गईं हैं। जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी रक्सा से सवार होकर बबीना सीएचसी में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहीं थीं।

झांसीOct 21, 2023 / 08:15 am

Ramnaresh Yadav

इलाज के दौरान सीएचसी में आशा बहू।

झांसी-ललितपुर मार्ग पर रसोई गांव के पास झांसी की ओर से आ रही सवारियों से भरी आपे पलटने से उसमें सवार 7 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिलाओं को सीएचसी पहुंचाया, जहां 2 की हालत नाजुक होने पर उन्हें झांसी रेफर किया गया है।

सड़क किनारे पलटी आपे

झांसी से सवारियां लेकर शुक्रवार को आपे (यूपी 93 सीटी 1228) बबीना की ओर आ रही थी। जब आपे रसोई गांव के पास पहुंचा तो चालक का संतुलन बिगड़ गया और आपे सड़क किनारे पलट गई। हादसे में आपे में सवार 7 महिलाएं घायल हो गईं। सूचना पाकर एसआई अनुज कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीआरबी की गाड़ी से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल लीला पत्नी हरिश्चन्द्र निवासी पठारी व बबली पत्नी शिवलाल निवासी सिजवाहा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती

हादसे में घायल लक्ष्मी पत्नी केशव पाल निवासी ढिकौली, कमला पत्नी रामकिशन निवासी पुनावली कलां, सीमा पत्नी सतीश कोटखेरा, मालती पत्नी विनोद निवासी डोमागोर, अनीता पत्नी केशव निवास गेवरा का सीएचसी में इलाज चल रहा है। घायल महिलायें आशा कार्यकर्ता बताई जा रही हैं, जो रक्सा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से किसी कार्यक्रम में सीएचसी बबीना जा रही थीं।

Hindi News / Jhansi / बैलेंस बिगड़ने से पलट गई टैक्सी, 7 आशा बहू घायल, 2 की हालत गंभीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.