scriptबोले शिवपाल समर्थक, सपा का विनाश कर अब देश के खिलाफ योजना बना रहे नरेश अग्रवाल | Shivpal singh yadav youth brigade protest against naresh agarwal | Patrika News
झांसी

बोले शिवपाल समर्थक, सपा का विनाश कर अब देश के खिलाफ योजना बना रहे नरेश अग्रवाल

इलाइट चौराहे पर पुतला जलाने के दौरान शिवपाल यादव समर्थकों ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी भी।

झांसीDec 30, 2017 / 07:51 pm

Laxmi Narayan

jhansi news
झाँसी . पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय सैनिक कुलभूषण जाधव पर दिए विवादित बयान के विरोध में झांसी में राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल का पुतला फूँका गया। शिवपाल सिंह यादव युवा वाहिनी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने झांसी के इलाइट चौराहे पर नरेश अग्रवाल का पुतला जलाया। सपा सांसद ने बयान दिया था कि हमें आतंकियों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए जैसा पकिस्तान ने कुलभूषण के साथ किया है।
बयान को बताया सैनिकों का अपमान

इलाइट चौराहे पर पुतला जलाने के दौरान शिवपाल यादव समर्थकों ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी भी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश के लोगो मे पाकिस्तान के द्वारा कुलभूषण और उसके परिवार के साथ किये गए व्यवहार को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ऐसे माहौल में सपा सांसद का यह बयान आग में घी का काम कर रहा है। कार्यकर्ताओं ने नरेश अग्रवाल के बयान को सैनिकों का अपमान बताया।
पार्टी का विनाश कराने का लगाया आरोप

शिवपाल सिंह यादव युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष स्वदेश यादव ने कहा कि नरेश अग्रवाल की ही देन है कि उन्होने सपा का विनाश कराया और अब वे देश के सर्वनाश की योजना बना रहे हैं। स्वदेश ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान रविन्द्र भोजला, योगेश राय, संजेश, राज, संजीव बेहटा, ओम यादव, अमर सिंह, मोहम्मद जावेद, सलमान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Jhansi / बोले शिवपाल समर्थक, सपा का विनाश कर अब देश के खिलाफ योजना बना रहे नरेश अग्रवाल

ट्रेंडिंग वीडियो